राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: धू-धू कर जला बुराई का प्रतीक 'दशानन', रावण दहन देखने उमड़ा पूरा शहर - Rajsamand news

विजयादशमी के पावन पर्व पर असुरी शक्तियों के प्रतीक रावण के पुतले का दहन देखने बालकृष्ण स्टेडियम में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंगलवार को अपूर्व आतिशबाजी के नजारे देखकर हर कोई रोमांचित हो गया.

विजयदशमी के पावन पर्व, Vijayadashami festival

By

Published : Oct 8, 2019, 10:55 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 11:24 PM IST

राजसमंद. जिले में असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की विजय के प्रतीक विजयदशमी पर्व मंगलवार को नगर परिषद तत्वावधान में धार्मिक परंपरा के अनुसार शहर में दो जगहों पर रावण दहन का कार्यक्रम हुआ.

रावण दहन देखने के लिए उमड़ा पूरा शहर

जहां रावण के पुतलों का आतिशी दहन किया गया. वहीं कांकरोली स्थित बालकृष्ण स्टेडियम में संध्या बेला में भव्य रंगीन आतिशबाजी शुरू हुई. जिसमें कुशल शोरगर कलाकारों ने काफी देर तक आकर्षण आतिशी नजारे पेश किए. इस दौरान यहां मौजूद हजारों लोगों ने पूरे उत्साह से आसमान में काफी ऊंचाई तक चल रहे रंग-बिरंगी आतिशी नजारों को देख आनंद की अनुभूति की.

इससे पूर्व प्रभु द्वारिकाधीश मंदिर से बैंड बाजा के साथ राम दरबार की मनोहरी झांकियों के साथ परंपरागत तरीके से सवारी निकली. यहां पूजन आदि रस्म के बाद रावण दहन का कार्यक्रम शुरू हुआ. ऐसे में अग्नि ने लंकापति रावण के पुतले से नाभि कुंड को छुआ और पल भर में ही अग्नि ने पूरे काया को अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते बुराई का प्रतीक दशानन धू-धू कर जल उठा.

पढ़े: बांसवाड़ाः नाली में फंसा 9 फीट लम्बा और 22 किलो वजनी अजगर...रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

इसके बाद भगवान राम के राज्याभिषेक की रस्म निभाई गई. इस दौरान श्रद्धालुओं ने प्रभु के गगनभेदी जयकारे लगाए और फिर से मंदिर के लिए प्रस्थान किया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल, एएसपी राजेश गुप्ता, जिला परिषद सीईओ निमिषा गुप्ता, आयुक्त जनार्दन शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि अधिकारी प्रबुद्धजन उपस्थित थे.

Last Updated : Oct 8, 2019, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details