राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

राजसमंद में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. इन प्रतियोगिताओं में दिव्यांग बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

राजसमंद गांधी 150वीं जयंती,150th birth anniversary of Mahatma Gandhi

By

Published : Oct 13, 2019, 9:58 PM IST

राजसमंद.जिला मुख्यालय पर समाज कल्याण विभाग और श्री द्वारकेश अक्षर संस्थान के तत्वाधान में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दिव्यांग बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम के तहत बच्चों ने लंबी रेस, ऊंची कूद और बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया. वहीं इसके बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

दिव्यांग बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

पढ़ें: उपचुनाव में गहलोत सरकार जमकर कर रही सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग : सतीश पूनिया

कार्यक्रम संयोजक हितेश ने बताया कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखारना है. उन्होंने कहा कि आज भी समाज में ऐसी अवधारणा बनी हुई है कि दिव्यांग बच्चे कुछ नहीं कर सकते उन्हें अपनी सोच बदलने की जरूरत है. वहीं वर्तमान समय में इन बच्चों को सिर्फ शिक्षा और मार्गदर्शन की जरूरत है. उसके अलावा इन्हें किसी की दया की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details