राजसमंद. जिले में कोरोना प्रबंधन को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने क्षेत्र के सांसद, विधायकों, प्रशासनिक अधिकारीयों एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों के साथ विडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से वर्तमान स्थिती को लेकर विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दियें.
उन्होंने कहा कि इस विकट स्थिती में जिला प्रशासन बेहतरीन कार्य कर रहा हैं. उन्होंने जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन एवं चिकित्सा अधिकारीयों को आव्हान किया की कोरोना के इस संकट में सभी एकजूट होकर कार्य करें. साथ ही कहा कि यह काफी आपदा वाला समय है. इस दौरान किसी भी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी को आवश्यक छींटाकशी से बचते हुए एक दूसरे का सहयोग करते हुए जनता की अधिक से अधिक सेवा करनी चाहिए.