राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन और चिकित्सा अधिकारी कोरोना के इस संकट में एकजूट होकर करें कार्य' - Rajsamand District incharge minister Instructions

राजसमंद जिला के प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना कोरोना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से समीक्षा की. साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन एवं चिकित्सा अधिकारीयों को आह्वान किया कि कोरोना के इस संकट में सभी एकजुट होकर कार्य करें.

Cooperative Minister Udaylal Anjana, Global epidemic corona
राजसमंद जिला के प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना

By

Published : May 20, 2021, 9:08 AM IST

राजसमंद. जिले में कोरोना प्रबंधन को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने क्षेत्र के सांसद, विधायकों, प्रशासनिक अधिकारीयों एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों के साथ विडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से वर्तमान स्थिती को लेकर विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दियें.

उन्होंने कहा कि इस विकट स्थिती में जिला प्रशासन बेहतरीन कार्य कर रहा हैं. उन्होंने जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन एवं चिकित्सा अधिकारीयों को आव्हान किया की कोरोना के इस संकट में सभी एकजूट होकर कार्य करें. साथ ही कहा कि यह काफी आपदा वाला समय है. इस दौरान किसी भी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी को आवश्यक छींटाकशी से बचते हुए एक दूसरे का सहयोग करते हुए जनता की अधिक से अधिक सेवा करनी चाहिए.

पढ़ें-व्यापारियों ने 17 मई से अनिश्चितकालीन दुकानें बंद करने का फैसला, कल से खुलेंगे बाजार

साथ ही साथ उन्होंने बताया कि संकट की इस घड़ी में एकजुट होकर प्रशासन कार्य कर रहा है और आगे भी करता रहेगा. इस संबंध में उन्होंने राजसमंद सांसद दिया कुमारी, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ से भी बात की.

उन्होंने अधिकारियों को जहां पर कमियां रही हे वहां पर तत्काल सुधार करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि राजसमंद में आम जनता को कोई भी परेशानी ना हो इसको लेकर सतत प्रयास जारी है और हम इस महामारी पर जल्द विजय पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details