राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: जिला कलेक्टर ने ली सतर्कता समिति की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश - राजसमंद जिला कलेक्टर

राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों निर्देश दिए कि समिति में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता व शीघ्रता से निस्तारण किए जाएं.

Vigilance Committee Meeting, Rajsamand District Collector
जिला कलेक्टर ने ली सतर्कता समिति की बैठक

By

Published : Oct 8, 2020, 4:48 PM IST

राजसमंद. जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने जिला स्तरीय अधिकारियों को कहा कि वे सतर्कता समिति में उपखंड अधिकारियों व विभागीय अधिकारियों, विकास अधिकारियों तथा अन्य दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता व शीघ्रता से प्रकरणों का निस्तारण करें. जिला कलेक्टर गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे. इस दौरान समिति में दर्ज कुल 8 प्रकरणों में से 2 प्रकरणों का हाथाें हाथ निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए.

ये प्रकरण आए, 2 निस्तारित

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने बैठक में प्रकरणों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को विस्तार से आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस अवसर पर समिति में अतिक्रमण हटाने बिलानाम एवं रास्ता की भूमि से अतिक्रमण हटवाने के संबंध में ग्राम भेसाकमेड में अतिक्रमण, छतरियों के पास भीलवाड़ा रोड पर अतिक्रमण हटाने, खमनोर मादरेचों का गुड़ा, दीपक कुमार पिता रणजीत यादव कोठारिया का खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए प्रकरण राज्य सरकार को, मदन लाल पिता रामलाल राजनगर में रास्ता चौड़ा करने के प्रकरण, खमनोर में मनरेगा में मेट से संबंधित प्रकरण में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

पढ़ें-जयपुर में प्रत्येक शनिवार रात को महिला पुलिसकर्मियों के कंधों पर होगा सुरक्षा का जिम्मा

इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर, पुलिस संबंधित क्षेत्रों के तहसीलदार, भीम, आमेट, राजसमंद विकास अधिकारी एवं संबंधित विभागों के विभागीय अधिकारी व परिवादी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details