देवगढ़ (राजसमंद).जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में नीमच से जोधपुर शादी में जा रहे एक व्यक्ति की बस की टक्कर से मौत हो गई. सूचना पर देवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को देवगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. देवगढ थाना एएसआई गोरधनसिंह ने बताया कि महेंद्र अपने परिवार के साथ मध्यप्रदेश नीमच से जोधपुर शादी में शरीक होने जा रहे थे.
यह भी पढ़ें:राजस्थान में बंद होगा लोक परिवहन बसों का संचालन ! सामने आई बड़ी वजह
इसी बीच नेशनल हाईवे 8 कामली घाट चौराहे पर उदयपुर की तरफ से तेज गति से आ रही बस ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. एएसआई गोवर्धन सिंह ने बताया कि महेंद्र कुमार (72) बालमुकुंद की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि व्यक्ति 10 फिट दूर जा गिरा.
अंकुर पिता शिव कुमार बनोधा ने रिपोर्ट में बताया कि ताऊजी महेंद्र अपने परिवार सहित जोधपुर शादी में शरीक होने जा रहे थे. कामलीघाट स्थित श्री राम होटल पर अल सुबह साढ़े तीन बजे पर चाय पीने के लिए रुके. इसी बीच उदयपुर से अजमेर की तरफ जा रही तेज रफ्तार बस ने गाड़ी के पास खड़े ताऊजी को टक्कर मार दी, जिससे वह उछल कर 10 फिट दूर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. शव को देवगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जहां पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:शादी की खुशियों के बीच मातम: ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, केबिन में फंसे रह गए शव
शिक्षा के माध्यम से हो सकेगा महिलाओं का बेहतर सशक्तिकरण...
जिले के देवगढ नगर में संस्था नेहरू युवा केंद्र के कॅरियर महिला मण्डल द्वारा विषय बालिका शिक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में काफी संख्या में युवतियों व महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन चेतना सेन द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मण्डल की मासिक पत्रिका पहल का विमोचन भी हुआ. मण्डल संरक्षक रेखा सोनी ने कहा कि समाज में व्याप्त अनेक समस्याओं का समाधान हम बेटियों को शिक्षित कर निकाल सकते हैं. महिलाओं की शिक्षा ही उनके सशक्तिकरण का सबसे कारगर अस्त्र है.
कार्यक्रम में काफी संख्या में युवतियों व महिलाओं ने भाग लिया. इससे देश का आर्थिक विकास तो होगा ही साथ ही एक शिक्षित समाज का निर्माण भी होगा. इस दौरान कई तरह योजनाओं पर प्रकाश डाला गया. कार्यशाला में महिलाओं ने कहा कि अगर बेटियों को शिक्षित किया जाये तो समाज में व्याप्त कई सामाजिक बुराइयां जैसे दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, महिला उत्पीड़न और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को कम किया जा सकता है. इस दौरान मण्डल संरक्षक भावना पालीवाल ने रमेश कुमार कंसारा, जसवंत खटीक, कल्पना शर्मा, हेमा पालीवाल, भावना सुखवाल, पूजा मेहता, चेतना सेन, नीलम पंवार, माहिनूर शेख, शाहिस्ता का आभार व्यक्त किया.