राजसमंद.जिले की बहु वर्षा ने मिसेज इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर किया है. आपको बता दें कि आमेट तहसील के आईडाणा ग्राम पंचायत की गुगली गांव के अभय सिंह राव की पत्नी वर्षा राव ने 28 वर्ष की है. वर्षा ने वीवीएन एंटरटेनमेंट की ओर से दिल्ली में आयोजित ब्यूटी प्रतियोगिता में गोल्ड श्रेणी में मिसेज इंडिया का यूनिवर्स का खिताब जीता है.
राजस्थान की वर्षा राव ने लहराया परचम, जीता मिसेज इंडिया यूनिवर्स का खिताब - राजस्थान
राजसमंद-मेवाड़ को एक और उपलब्धि मिली है. राजसमंद के आमेट तहसील के आईडाणा ग्राम पंचायत की गुगली गांव की बहू वर्षा राव ने मिसेज इंडिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले आईडाणा गांव की ही बेटी सुमन राव ने मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था.
बता दें कि यह कार्यक्रम दिल्ली के द्वारका के पांच सितारा होटल वेलकम आईटीसी में आयोजित हुआ है. मिस्टर, मिस और मिसेज यूनिवर्स 2019 में सैकड़ों प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए वर्षा राव ने यह खिताब अपने नाम किया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी राजसमंद जिले की बेटी सुमन राव ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. जिसके बाद यह दूसरा खिताब है, जो राजसमंद जिले के लिए उपलब्धि लेकर आया है.
जानकारी के अनुसार वर्षा राव की स्कूली शिक्षा उदयपुर में हुई है. जिसके बाद वर्षा ने बीसीए की डिग्री विद्याभवन कॉलेज से की है. बता दें कि वर्षा ने फैशन मैनेजमेंट में एमबीए किया हुआ है. 2018 में इंडियन स्टेट ऑफ उदयपुर आईआईएमयू से वूमन एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम में डिप्लोमा किया हुआ है. वहीं मिसेज इंडिया का खिताब अपने नाम किए वर्षा राव एक गृहणी के साथ-साथ मॉडल भी हैं. वह कॉलेज के समय से ही मॉडलिंग कर रही हैं. यह दूसरा मौका है जब राजसमंद की बेटियों ने सुंदरता के लिए दूसरा ताज हासिल किया है.