राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः आमेट नगर पालिका में 17 वोटों के साथ कांग्रेस का बना उपाध्यक्ष - Amet municipality

राजसमंद जिले के आमेट नगर पालिका में बुधवार को हुए उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में कांग्रेस के मीरू खां मसूरी उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित हुए. आमेट नगर पालिका में कुल 25 मतों में से उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी के मीरू खां मसूरी को 17 वोट और भाजपा के दिनेश चंद्र को 8 वोट प्राप्त हुए.

Congress vice-president with 17 votes in Met municipality, rajsamand news, राजसमंद न्यूज
मेट नगर पालिका में 17 वोटों के साथ कांग्रेस का बना उपाध्यक्ष

By

Published : Nov 27, 2019, 8:37 PM IST

राजसमंद. जिले के आमेट नगर पालिका में बुधवार को हुए उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में कांग्रेस के मीरू खां मसूरी उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित हुए.

मेट नगर पालिका में 17 वोटों के साथ कांग्रेस का बना उपाध्यक्ष

बता दें कि मतदान नगरपालिका आमेट में दोपहर 2:30 बजे प्रारंभ हुआ, जबकि 3:40 पर परिणाम घोषित किया गया. जैसे ही परिणाम घोषित हुआ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र के बाहर जमकर नारेबाजी की और आतिशबाजी करते हुए जीते हुए प्रत्याशी को माला पहनाकर उनका स्वागत किया. वहीं आमेट नगर पालिका के चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा ने भी उपाध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत और अभिनंदन किया है.

पढ़ेंःबांसवाड़ा में सभापति के बाद उपसभापति भी कांग्रेस का, भाजपा की श्यामा को निर्दलीयों का साथ

गौरतलब है कि आमेट नगर पालिका में करीब 45 साल के वनवास के बाद कांग्रेस इस बार फिर से सत्ता में लौटी है, जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उमंग और उत्साह देखा गया. बता दें कि इस बार आमेट नगर पालिका में कांग्रेस ने 45 साल बाद अपना बोर्ड बनाया है. अब देखना होगा कि जिन उम्मीद और विश्वास के साथ आमेट नगर पालिका की जनता ने कांग्रेस को इतना भारी बहुमत दिया है क्या आने वाले समय में आमेट क्षेत्र का विकास में तस्वीर बदलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details