राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत विकास परिषद की ओर से 'संस्कृति सप्ताह' के तहत इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर लिया भाग - Rajsamand cultural week event

राजसमंद में भारत विकास परिषद की ओर से सोमवार को सांस्कृतिक सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. वहीं प्रतियोगिता में उत्तम स्थान आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.

राजसमंद प्रतियोगिताओं का आयोजन,Rajsamand cultural week event

By

Published : Nov 4, 2019, 8:52 PM IST

राजसमंद.जिला मुख्यालय पर भारत विकास परिषद की ओर से सोमवार को सांस्कृतिक सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं बढ़-चढ़कर ने भाग लिया.

संस्कृति सप्ताह के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन

वहीं सांस्कृतिक सप्ताह प्रमुख बिंदु चोरड़िया ने बताया कि सामाजिक कुरीतियों को मिटाकर महिला सामाजिक व्यवस्थाओं को कैसे सुधार किया जाए. उसे लेकर नाट्य मंचन बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें : गोपाष्टमी विशेष : सालासर की बालाजी गौशाला, यहां गायों के लिए RO का पानी, कूलर-पंखे भी लगे, खाने में भी उनको स्पेशल डाइट

प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

इस प्रतियोगिता में उत्तम स्थान आने वालों को पुरस्कृत भी किया गया. इन सभी प्रतियोगिता में करीब ढाई सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. वहीं छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया. इस कार्यक्रम में पोस्टर, रंगोली और मेहंदी सहित कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही समूह संगीत और नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले अभ्यर्थियों को भारत विकास परिषद की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details