राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: नाथद्वारा नगर और श्रीनाथजी मंदिर का जिला कलेक्टर ने किया दौरा, मंदिर खोलने को लेकर तैयारियों का लिया जायजा - राजसमंद न्यूज

राजसमंद कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने नाथद्वारा नगर के मुख्य बाजारों और श्रीनाथजी मंदिर का दौरा किया. जहां उन्होंने मंदिर खोलने को लेकर की जा रही तैयारियों और नगर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया.

rajsamand news rajasthan news
राजसमंद कलेक्टर ने किया श्रीनाथजी मंदिर का दौरा

By

Published : Sep 5, 2020, 9:22 PM IST

राजसमंद.जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल शनिवार को नाथद्वारा नगर में मुख्य बाजारों और श्रीनाथजी मंदिर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंदिर खोलने को लेकर की जा रही तैयारियों और नगर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. यहां पहुंचने से पहले उन्होंने स्थानीय न्यू कोटोज में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मीटिंग कर विकास कार्यों की स्थिति जानी. साथ ही जल्द से जल्द कार्यों को खत्म करने के निर्देश भी दिए.

बता दें कि नगर में नाला निर्माण, विधुत लाइनों को भूमिगत करने और पेयजल लाइनों को बदलने के कार्य काफी धीमी गति से चल रहे हैं. पिछले महीने की 28 तारिख को श्रीनाथजी मंदिर को जल्द खुलवाने और नगर में चल रहे विकास कार्यों में गो रही अनावश्यक देरी को लेकर व्यापारियों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा था.

ये भी पढ़ेंःजांच रिपोर्ट देरी से आने की वजह से अब लिए जा रहे कम सैंपल: राजसमंद CMHO

वहीं, शनिवार को कलेक्टर ने मंदिर और बाजारों का दौरा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश जरूर दिए हैं, लेकिन मंदिर खोले जाने की तारीख को लेकर कुछ भी कहने से इनकार दिया. उन्होंने बताया कि, अभी करीब 20 से 25 दिनों का काम बचा हुआ है. ऐसे में दो दिनों में चर्चा कर मंदिर खोलने की तारीख का एलान कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details