राजसमंद.जिले के रेलमगरा क्षेत्र में कांग्रेस ने अपने वोट बैंक को साधना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में ग्राम पंचायत जीतावास के भैरूनाथ मन्दिर प्रांगण में राजसमन्द विधानसभा की 15 पंचायतों की बैठक हुई. आगामी विधानसभा उप चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने की.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुर्जर ने कहा कि हमारी आंख- कान, हमारा भरोसा आप सभी कार्यकर्ता व जनता से है, जिस तरह आपने हमें ढाई साल परखा है, वैसे ही अगले ढाई साल के लिए एक बार और मौका देकर परखें. जिस तरह महात्मा गांधी जी ने अंग्रेजों से देश को आजाद कराया, इस तरह सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर डॉ. सी पी जोशी की ओर से कराये जा रहें विकास को जन जन तक पहुंचना चाहिए.
यह भी पढ़ें:पूर्व केंद्रीय मंत्री यशंवत सिन्हा टीएमसी में शामिल, BJP सरकार की नीतियों पर तंज
टिकिट किसी को भी मिले विकास के लिए कांग्रेस को जिताने का संकल्प लेकर आगे बढ़े और कांग्रेस को भारी मतों से जिताएं. आपके साथ हमारा प्रत्याशी होना चाहिए. इस अवसर पर रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चौहान ने कहा सी पी जोशी जैसा मजबूत नेतृत्व मिला है, क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है और आगे बीएस सिलसिला जारी रहेगा आप सभी कार्यकर्ताओं को जी जान से जुट गए कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताने के लिए जुटना होगा. हम डॉक्टर सीपी जोशी के नेतृत्व में 15 पंचायतों को विकास और समृद्धि की अग्रसर करेंगे .
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवकी नन्दन गुर्जर, अध्यक्षता रेलमगरा सुन्दर लाल कुमावत, विशिष्ट अतिथियों में राजसमन्द विधानसभा प्रभारी पुष्पेन्द्र भारद्वाज, रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चौहान, पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, नाथद्वारा ब्लॉक अध्यक्ष, प्रकाश चौधरी, जिला परिषद सदस्य लैहरूलाल अहीर, पंचायत समिति सदस्य मोहन लाल गाड़री, वरिष्ठ नेता माधव लाल खटुकडा, महिला जिला अध्यक्ष प्रेम देवी जाट,जिला महासचिव भगवत सिंह गुर्जर.
यह भी पढ़ें:EXCLUSIVE: प्रदेश में 27 महीने से सरकार ही अपनी सरकार को बचाने में लगी विकास के काम ठप पड़ा : अर्जुन लाल मीणा
युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव आचार्य, विशेष संयोजक किशनलाल गाडरी, सरपंच चौकड़ी रत्तन सिंह,मिठठु सिंह चौहान,गोगाथला सरपंच छोगालाल सालवी, खडबामनिया सरपंच प्रतिनिधि रतन सिंह, कुण्डिया बद्री लाल जाट, सिन्देसर कलां सरपंच कंवर लाल गमेती, पछमता हेमन्त महेश्वरी, पनौतिया सरपंच विनोद सामर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण अहीर, माधव लाल अहीर, भंवर सिंह सोलंकी, तेज सिंह चुण्डावत, सुरेश भटनागर मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन मदनलाल पारीक ने किया. इस कुण्डिया सूरेश लाल, देवीलाल, बामनिया कलां से रतनी देवी, जवासिया रतन लाल जाट आदि ने भाजापा छोड़ कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.