राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंबानी संदिग्ध कार मामला: मनसुख हत्याकांड की जांच की मांग, भाजपा ने राष्ट्रपति के नाम ADM को सौंपा ज्ञापन - rajasthan latest hindi news

मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार के मामले में मनसुख हिरन की संदिग्ध मौत का मामला अब गर्माता जा रहा है. हिरन की मौत की निष्पक्ष और उच्च एजेंसी से जांच करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को राजसमंद जिला भाजपा ने राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा.

mukesh ambani suspicious car case , rajsamand bjp
अंबानी संदिग्ध कार मामला

By

Published : Mar 9, 2021, 6:59 PM IST

राजसमंद. मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार के मामले में मनसुख हिरन की संदिग्ध मौत का मामला अब गर्माता जा रहा है. हिरन की मौत की निष्पक्ष और उच्च एजेंसी से जांच करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को राजसमंद जिला भाजपा ने राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा. मुंबई में मुकेश अंबानी के निवास एंटीलिया के बाहर एक स्कॉर्पियो मिलने के मामले में चर्चा में आए मनसुख हिरन की संदिग्ध मौत हो गई थी. इस मौत को लेकर अब मनसुख के परिजन और जैन समाज के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं. इसी को लेकर देश प्रदेश में मनसुख हिरन मौत की उच्च स्तरीय एजेंसी से जांच करवाने की मांग तेज हो गई है.

भाजपा ने राष्ट्रपति के नाम ADM को सौंपा ज्ञापन...

इसी कड़ी में राजसमंद जिला भाजपा ने राष्ट्रपति के नाम एडीएम कुशल कोठारी को ज्ञापन सौंपा और हिरण की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की. भाजपा ने केंद्रीय जांच एजेंसी से प्रकरण की जांच करवाने की मांग की. ज्ञापन में भाजपा नेताओं ने बताया कि मनसुख की हत्या किसी अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है. मनसुख की जब लाश मिली थी, तो उसके मुंह में चार-पांच रुमाल फंसे हुए थे और उसकी गला घोंट कर हत्या की गई थी.

पढ़ें:स्कोर्पियो मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, राजस्थान कनेक्शन आया सामने

हत्या के कुछ दिन पहले ही मनसुख की कार अज्ञात आतंकवादियों ने चुरा कर उसमें विस्फोटक भरकर मुकेश अंबानी के घर के बाहर लावारिस छोड़ दिया था. ऐसे में मनसुख की संदिग्ध लाश मिलना किसी अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है. जिला भाजपा ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री और राजसमंद चुनाव प्रभारी मदन दिलावर, राजसमंद विधानसभा उपचुनाव सही प्रभारी मनोहर चौधरी, दामोदर अग्रवाल, महेंद्र कोठारी,अशोक राका, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संगीता चौहान, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, हिम्मत मेहता, भावना पालीवाल, वर्धिनी पुरोहित,मोहन कुमावत, पार्षद आशीष पालीवाल, हिम्मत कुमावत समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details