राजसमंद. मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार के मामले में मनसुख हिरन की संदिग्ध मौत का मामला अब गर्माता जा रहा है. हिरन की मौत की निष्पक्ष और उच्च एजेंसी से जांच करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को राजसमंद जिला भाजपा ने राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा. मुंबई में मुकेश अंबानी के निवास एंटीलिया के बाहर एक स्कॉर्पियो मिलने के मामले में चर्चा में आए मनसुख हिरन की संदिग्ध मौत हो गई थी. इस मौत को लेकर अब मनसुख के परिजन और जैन समाज के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं. इसी को लेकर देश प्रदेश में मनसुख हिरन मौत की उच्च स्तरीय एजेंसी से जांच करवाने की मांग तेज हो गई है.
इसी कड़ी में राजसमंद जिला भाजपा ने राष्ट्रपति के नाम एडीएम कुशल कोठारी को ज्ञापन सौंपा और हिरण की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की. भाजपा ने केंद्रीय जांच एजेंसी से प्रकरण की जांच करवाने की मांग की. ज्ञापन में भाजपा नेताओं ने बताया कि मनसुख की हत्या किसी अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है. मनसुख की जब लाश मिली थी, तो उसके मुंह में चार-पांच रुमाल फंसे हुए थे और उसकी गला घोंट कर हत्या की गई थी.