राजसमंद. जिले में भारतीय जनता पार्टी ने 23 मंडलों में से 21 मंडलों की घोषणा सभी 21 मंडलों के अध्यक्षों की अनुशंसा पर की गई है. साथ ही ये घोषणा भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित के द्वारा की गई है.
जिसमें जिला अध्यक्ष पुरोहित का कहना है कि संगठन की सरंचना के अनुसार मंडलों की कार्यकारिणी की घोषणा की गई है. जिससे संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा अब बूथ स्तर तक आसानी से हो सकेगी.
मंडलों की घोषणा जो इस प्रकार है..
राजसंमद विधानसभा में प्रताप मंडल, राणाराज सिंह मंडल, कुरज मंडल,नाथद्वारा विधानसभा में खमनोर मंडल, कोठारिया मंडल, नाथद्वारा नगर मंडल, देलवाड़ा मंडल, रेलमंगरा मंडल,भीम देवगढ़ विधानसभा में डुंगरखेड़ा मंडल, सांगावास मंडल, कुकरखेड़ा मंडल, देवगढ़ नगर मंडल, देवगढ़ ग्रामीण मंडल, भीम मंडल, दिवेर मंडल,
कुम्भलगढ़ विधानसभा में आमेट ग्रामीण मंडल, सरदारगढ़ मंडल, ओलादर मंडल, केलवाडा मंडल, चारभुजा मंडल, आमेट नगर मंडल की पूरी कार्यकारिणी की भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित ने घोषणा की. वहीं भाजपा जिला महामंत्री सुनील जोशी ने कहा कि राजसमंद नगर मंडल व राजसमंद मीरा मंडल की भी सर्वानुमति से घोषणा अति शीघ्र की जाएगी.
पढ़ें:स्पेशलः स्वर्णिम इतिहास की गवाही देता झुंझुनू का जोरावरगढ़
साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी 25 अक्टूबर को जिला मुख्यालय स्थित भाजपा के नवीन कार्यालय का उद्घाटन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल माध्यम से करेंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यालय में आगामी कार्यों की रणनीति को लेकर तैयारियां चल रही है. इसे लेकर जिला भाजपा की बैठक में पिछले दिनों संपन्न हुई थी.