देवगढ़ (राजसमंद).जिले के देवगढ़ में स्थितयाराना जिम देवगढ़ की ओर से राजस्थान के तीसरे कुश्ती दंगल का समापन हुआ. कार्यकम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष शोभा लाल रेगर ने मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष अमर सिंह चौहान, मांगीलाल गुर्जर राजसमंद, पहलवान देवेंद्र गुर्जर, विशिष्ट अतिथि सोरभ श्रीवाल, मिस्टर मेवाड़ श्याम प्रजापति, राजू भाई खटाना रहे.
महिला केसरी बनी भीलवाड़ा की अंकिता वैष्णव कुश्ती दंगल में राजसमंद, अलवर, भीलवाडा, भरतपुर, पाली, झुंझुनू, जयपुर, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़, बारां, कोटा, हनुमानगढ़ से कई महिला और पुरुष पलवानों ने अपनी जोर आजमाइश की. कुश्ती दंगल का संचालन रमेश कुमार कंसारा की ओर से किया गया.
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार के दंगल से शरीर फिट रहता देवगढ़ में उच्चस्तरीय अखाड़ा निर्माण किया जाएगा, जिसमें पहलवानों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. आयोजित दंगल में राजस्थान केसरी का खिताब पुरुष वर्ग में अलवर के अनिल भीम ने और महिला केसरी में भीलवाड़ा की अंकिता वैष्णव ने जीता जिन्हें अतिथियों की ओर से इनामी राशि, गुर्ज और शील्ड प्रदान की गई.
राजस्थान केसरी बने अलवर के अनिल भीम पढ़ें-राजस्थान: एयर कमोडोर एलके जैन ने संभाला NCC निदेशालय जयपुर के उप महानिदेशक का पदभार
राजस्थान से आए सभी पहलवानों को दो लाख रुपए की इनामी राशि प्रोत्साहन के रूप में दी गई. आयोजककर्ता ललित राज व्यास ने राजस्थान के इस तीसरे कुश्ती दंगल के लिए सभी पहलवानो का आभार व्यक्त किया. याराना जिम संचालक कुणाल धाभाई ओर नरेश गायरी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से नए पहलवानों को मौका मिलता है और लुप्त होते दंगल से नई युवा पीढ़ी को रूबरू करवाना ही हमारा उद्देश्य है और जिले से कई युवाओं को इस प्रकार के कुश्ती दंगल से लाभ मिलेगा जिससे वो राष्ट्रीय स्तर पर अपना अच्छा प्रदर्शन कर सके.