राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी 6 दिवसीय दौरे पर आज आएंगे नाथद्वारा - सीपी जोशी का नाथद्वारा दौरा

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी अपने 6 दिवसीय दौरे पर आज नाथद्वारा आएंगे. इस दौरान वे यहां कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

nathdwara news, speaker dr cp joshi
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी 6 दिवसीय दौरे पर आज आएंगे नाथद्वारा

By

Published : Jan 26, 2021, 4:55 AM IST

नाथद्वारा (राजसमंद). विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय द्वारा जारी यात्रा कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी 26 जनवरी को शाम 5 बजे नाथद्वारा आएंगे और यहां से भींडर पहुंचकर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के साथ दिवंगत विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत के परिवार को सांत्वाना देने उनके निवास पर जाएंगे. इसके बाद डॉ. जोशी नाथद्वारा में रात्रि विश्राम करेंगे.

वे 27 जनवरी, बुधवार को प्रातः 10 बजे माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ नगर पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे माहेश्वरी समाज द्वारा नवनिर्मित श्रीनाथ धर्मशाला के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे. इसके बाद 3 बजे नगर पालिका नाथद्वारा द्वारा आयोजित बैठक में भाग लेंगे और सायं 7 बजे नाथद्वारा में नवनिर्मित आईकॉनिक गेट-वे के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे. जिला कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जनवरी, गुरुवार को मध्याह्न 12 बजे डायलिसिस सेंटर, उप जिला चिकित्सालय नाथद्वारा के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेंगे.

इसी प्रकार 29 जनवरी, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे रेलमगरा पहुंचकर रेलमगरा स्टेडियम में रेलमगरा खेलकूद 2021 के शुभारंभ समारोह में भाग लेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे रेलमगरा से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे देलवाड़ा पहुंचेंगे, जहां वे नवक्रमोन्नत तहसील के उद्घाटन एवं नवसृजित पंचायत समिति भवन के शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे. इसके बाद सायं 5 बजे देलवाड़ा से प्रस्थान कर 6 बजे नाथद्वारा पहुंचेंगे. 30 जनवरी, शनिवार को प्रातः 11:30 बजे नाथद्वारा के नवनिर्मित आयुर्वेद चिकित्सालय भवन के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे.

यह भी पढ़ें-पढें- हरियाणा सरकार से मिली अनुमति, शाहजहांपुर से मानेसर तक ट्रैक्टर रैली निकालेंगे सीमा पर बैठे किसान

31 जनवरी, रविवार को मध्याह्न 12 बजे जिला लाइब्रेरी, नाथद्वारा के आधुनिकीकरण के शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे नाथद्वारा से प्रस्थान कर 3 बजे रेलमगरा पहुंचेंगे, जहां वे खेल कुंभ 2021 के समापन समारोह में भाग लेंगे और सायं 5 बजे रेलमगरा से प्रस्थान कर सायं 6 बजे नाथद्वारा पहुंचेंगे. अगले दिन 1 फरवरी, सोमवार को नाथद्वारा से प्रातः 10:30 बजे राजकीय वाहन द्वारा वाया ब्यावर होते हुए जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details