राजसमंद. विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. भारत निर्वाचन आयोग ने राजसमंद विधानसभा सीट नंबर 175 के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 30 मार्च तक नामांकन, तो 17 अप्रैल को मतदान होगा. राजसमंद सीट के नतीजे 2 मई को आएंगे. 23 मार्च से नामांकन दाखिल करना शुरू होगा, जो 30 मार्च तक चलेगा. नामांकन पत्रों की समीक्षा 31 मार्च को होगी. जबकि, 3 अप्रैल तक नाम वापसी की जा सकेगी. वर्तमान विधानसभा सीट पर भी 17 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि 2 मई को मतगणना होगी.
फैक्ट फाइल पर
राजसमंद विधानसभा सीट नंबर 175
- कुल पुरुष मतदाता 1,12,718
- महिला मतदाता 1,08,892
- कुल मतदाता 2,21,61
पढ़ें:वल्लभनगर में भाजपा को कैंडिडेट नहीं मिला इसलिए तारीखों का एलान नहीं हुआ: डोटासरा
पोलिंग बूथ
- शहरी 38
- ग्रामीण 206
- सहायक 96
- कुल- 340
- PWD वोटर्स 2244
ऐसे में उपचुनाव के ऐलान के साथ ही राजसमंद विधानसभा सीट पर भी आचार संहिता लग चुकी है. बात करें अगर इस बार चुनाव की तो कोरोना को देखते हुए विधानसभा चुनाव के लिए ऑनलाइन नामांकन भरे जा सकेंगे. वहीं, चुनावी सभा करने वाहनों की अनुमति जैसे कई काली भी इस बार चुनाव आयोग ने ऑनलाइन किए हैं. विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार कि इस बार चुनावी खर्च सीमा भी बढ़ा दी है. चुनाव आयोग ने खर्च सीमा को 28 लाख से बढ़ाकर 30.80 लाख रुपए कर दिया है.
राजसमंद विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही इस बार आरएलपी भी मैदान में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है. भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी के निधन के बाद राजसमंद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है. इस सीट को जीतकर भाजपा अपने दो दशक के विजय सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. बात कांग्रेस की, दो दशक बाद राजसमंद नगर परिषद में पूर्ण बहुमत से अपना बोर्ड बनाने से कांग्रेसी खेमा काफी उत्साहित है. ऐसे में इस विधानसभा सीट से वह दो दशक से भाजपा के विजय रथ को रोकना चाहेगी. इस सीट पर कांग्रेस ने करीब 2 माह पहले से ही अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया था, जो अंतिम चरण में है. इसी सिलसिले में राजसमंद नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति, उपसभापति, पार्षद, कई सरपंच, कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ डोटासरा ने जयपुर में अपने निवास पर मुलाकात की और उनसे फीडबैक लिया.