राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिलावर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस को नक्सली, आतंकवादी और राष्ट्रद्रोही वोट देंगे - Rajsamand by-election latest news

भाजपा विधायक मदन दिलावर ने शनिवार को सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम ने तीनों विधानसभा सीटों पर हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार गौमाता पर टैक्स लगाती है और उस पैसे को मस्जिद और मदरसों पर खर्च करती है.

Madan Dilawar targeted Congress,  CM Ashok Gehlot
भाजपा विधायक मदन दिलावर

By

Published : Apr 10, 2021, 7:21 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 9:28 PM IST

राजसमंद. प्रदेश में 3 विधानसभा सीटों पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होना है. सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने प्रचार-प्रसार में अपनी ताकत छोंक दी है और विपक्षी पार्टी पर तीखे हमले कर रहे हैं. शनिवार को राजसमंद चुनाव प्रभारी मदन दिलावर ने प्रेस वार्ता कर सीएम अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत ने तीनों विधानसभा उपचुनाव में हार स्वीकार कर ली है.

दिलावर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

पढ़ें- राजसमंद उपचुनाव 2021: सांसद दीया कुमारी कर रहीं जनसंपर्क, कहा- दीप्ति माहेश्वरी मेरी छोटी बहन

मदन दिलावर ने मुख्यमंत्री का एक बयान दिखाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रदेश में हिंदू वोट कांग्रेस को नहीं मिलेंगे. ऐसे में हिंदू वोटों का ध्रुवीकरण भाजपा की तरफ होगा. इसका अर्थ यह है कि भाजपा तीनों ही सीटों पर उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत यह बात कई बार कह चुके हैं. हिंदू कोई धर्म नहीं है बल्कि एक जीवन शैली है. देश में रहने वाले सभी लोग हिंदुस्तानी हिंदू हैं.

हिंदू इस अपमान को सहन नहीं करेगा

दिलावर ने कहा कि गहलोत सरकार गौमाता पर टैक्स लगाती है और उस पैसे को मस्जिद और मदरसों पर खर्च करती है. उन्होंने कहा कि हिंदू इस अपमान को सहन नहीं करेगा. कांग्रेस को नक्सली, आतंकवादी और राष्ट्रद्रोही वोट देंगे, जिनके दम पर कांग्रेस देश भर में एक या दो सीट जीत पाएगी.

उपचुनाव में भाजपा की होगी ऐतिहासिक जीत

भाजपा विधायक मदन दिलावर ने अकबर को महान बताने पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में मुगल आकांक्षा और व्यभिचारी अकबर को महान बताया जाता है, जबकि मेवाड़ के वीर योद्धा महाराणा प्रताप को लड़ाका बताया जाता है. ये महाराणा प्रताप का नहीं बल्कि मेवाड़ का अपमान है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में मेवाड़ की जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी और उपचुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाएगी.

Last Updated : Apr 10, 2021, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details