राजसमंद. प्रदेश में 3 विधानसभा सीटों पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होना है. सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने प्रचार-प्रसार में अपनी ताकत छोंक दी है और विपक्षी पार्टी पर तीखे हमले कर रहे हैं. शनिवार को राजसमंद चुनाव प्रभारी मदन दिलावर ने प्रेस वार्ता कर सीएम अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत ने तीनों विधानसभा उपचुनाव में हार स्वीकार कर ली है.
पढ़ें- राजसमंद उपचुनाव 2021: सांसद दीया कुमारी कर रहीं जनसंपर्क, कहा- दीप्ति माहेश्वरी मेरी छोटी बहन
मदन दिलावर ने मुख्यमंत्री का एक बयान दिखाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रदेश में हिंदू वोट कांग्रेस को नहीं मिलेंगे. ऐसे में हिंदू वोटों का ध्रुवीकरण भाजपा की तरफ होगा. इसका अर्थ यह है कि भाजपा तीनों ही सीटों पर उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत यह बात कई बार कह चुके हैं. हिंदू कोई धर्म नहीं है बल्कि एक जीवन शैली है. देश में रहने वाले सभी लोग हिंदुस्तानी हिंदू हैं.