राजसमंद.मुख्यमंत्री गहलोत सरकार ने 24 फरवरी को बजट पेश किया. बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने कहा कि बजट का ताना-बाना उपचुनाव के इर्द-गिर्द बुना गया है. पिछली घोषणाओं की क्रियान्विति तो हुई नहीं और जनता को नया झुनझुना थमा दिया गया.
Rajasthan Budget 2021: उपचुनाव के इर्द-गिर्द बुना गया बजट का ताना-बाना: सांसद दीया कुमारी - राजस्थान उपचुनाव
मुख्यमंत्री गहलोत सरकार ने 24 फरवरी को बजट पेश किया. बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने कहा कि बजट का ताना-बाना उपचुनाव के इर्द-गिर्द बुना गया है. पिछली घोषणाओं की क्रियान्विति तो हुई नहीं और जनता को नया झुनझुना थमा दिया गया.
दीया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में सिर्फ आंकड़ों का हेर-फेर करते हुए शब्दों का मायाजाल बुना है. गहलोत सरकार सिर्फ घोषणाएं करना जानती है. घोषणाएं पूरी कब होंगी, यह सरकार को भी नहीं मालूम. आनन-फानन में की गई घोषणाओं से साफ जाहिर होता है कि बजट में उपचुनाव वाले विधानसभाओं को टार्गेट करने की कोशिश की गई है. बजट से हर वर्ग को निराशा हाथ लगी है.
दीया कुमारी ने कहा कि गहलोत सरकार का यह बजट पब्लिक स्टंट मात्र है. लेकिन जनता समझदार है अब कांग्रेस के छलावे में आने वाली नहीं है. दीया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चारों उपचुनाव में अपनी हार को देखते हुए बजट में शब्दों का माया जाल बुना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिर्फ शब्दों और आंकड़ों की जादूगरी दिखाई है. इससे यह प्रतीत हो रहा है कि कांग्रेस पार्टी में उपचुनाव को लेकर हताशा का माहौल है.