राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टारगेट 2023 : भाजपा के चिंतन का मंथन - विधानसभा चुनाव 2023 जीतने का लक्ष्य..सरकार को घेरेंगे, आंदोलन करेंगे.. - Arjun Ram Meghwal

राजस्थान में भाजपा अधिक मजबूत कैसे हो, इस पर विमर्श हुआ है. बैठक में सभी जिलों और संभागों को लेकर भी चर्चा हुई. उन मुद्दों को टोहा गया जिनके दम पर कांग्रेस सरकार को घेरा जाएगा और 2023 के विधानसभा चुनाव के मैदान में भाजपा उतरेगी.

भाजपा चिंतन शिविर राजसमंद
भाजपा चिंतन शिविर राजसमंद

By

Published : Sep 22, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 4:36 PM IST

राजसमंद. भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय चिंतन शिविर का आज समापन हो गया. शिविर में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर गहन विमर्श किया गया.

बैठक के समापन के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कहा कि इस चिंतन बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है. मंथन से जो अमृत निकलेगा उससे भाजपा को फायदा होगा, जबकि विष कांग्रेस के खाते में है. बैठक में अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत की रणनीति को लेकर लंबा विचार-विमर्श किया गया.

भाजपा के चिंतन शिविर का समापन

बीएल संतोष, अरुण सिंह का संबोधन

बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने भी संबोधित किया. 10 सत्र में हुई यह बैठक कुंभलगढ़ के एक रिसोर्ट में संपन्न हुई. अलग-अलग सत्र में भाजपा को अधिक मजबूत बनाने पर भी विचार हुआ. बैठक में 10 में 6 सत्र मंगलवार को जबकि 4 सत्र बुधवार को हुए. बैठक में भाजपा सदस्यों के अलावा राजस्थान के मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य व संभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया.

गहलोत सरकार पर ताबड़तोड़ निशाने

बैठक के बाद बाहर निकले नेताओं ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर ताबड़तोड़ निशाने साधे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया ने बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 2 दिन में अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की है, मंथन से निकला अमृत भाजपा के पक्ष में जबकि विष कांग्रेस के खाते में है.

पढ़ें- चिंतन शिविर समापन : मंथन से निकले अमृत से भाजपा को फायदा, विष कांग्रेस के खाते में - सतीश पूनिया

बड़े आंदोलन होंगे, टारगेट 2023

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होगा. इसी के साथ ही जनहित के मुद्दे भी उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार से जनता त्रस्त है. भाजपा अधिक मजबूत कैसे हो, इस पर भी विमर्श हुआ है. बैठक में सभी जिलों और संभागों को लेकर भी चर्चा हुई. उन मुद्दों को टोहा गया जिनके दम पर कांग्रेस सरकार को घेरा जाएगा और 2023 के विधानसभा चुनाव के मैदान में भाजपा उतरेगी.

कोरोना की वजह से बची सरकार..

पूनिया ने राजस्थान की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना की आड़ में सरकार बची रही, कोरोना सरकार के लिए अवसर बन कर आया है. आगामी समय में अगर सभी परिस्थितियां अच्छी रहीं तो सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा. मंडल और जिला स्तर पर भी कहा गया है कि वे अपने मुद्दे उठाएं.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने साधा निशाना

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चिंतन बैठक भाजपा संगठन को मजबूत करने को लेकर विमर्श हुआ. बैठक में आगे का रोडमैप तैयार हुआ है. आगामी समय राजस्थान में आंदोलन और कार्यक्रमों की रणनीति बनाई गई है.

Last Updated : Sep 22, 2021, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details