राजसमंद. भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय चिंतन शिविर का आज समापन हो गया. शिविर में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर गहन विमर्श किया गया.
बैठक के समापन के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कहा कि इस चिंतन बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है. मंथन से जो अमृत निकलेगा उससे भाजपा को फायदा होगा, जबकि विष कांग्रेस के खाते में है. बैठक में अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत की रणनीति को लेकर लंबा विचार-विमर्श किया गया.
बीएल संतोष, अरुण सिंह का संबोधन
बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने भी संबोधित किया. 10 सत्र में हुई यह बैठक कुंभलगढ़ के एक रिसोर्ट में संपन्न हुई. अलग-अलग सत्र में भाजपा को अधिक मजबूत बनाने पर भी विचार हुआ. बैठक में 10 में 6 सत्र मंगलवार को जबकि 4 सत्र बुधवार को हुए. बैठक में भाजपा सदस्यों के अलावा राजस्थान के मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य व संभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया.
गहलोत सरकार पर ताबड़तोड़ निशाने
बैठक के बाद बाहर निकले नेताओं ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर ताबड़तोड़ निशाने साधे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया ने बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 2 दिन में अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की है, मंथन से निकला अमृत भाजपा के पक्ष में जबकि विष कांग्रेस के खाते में है.