नाथद्वारा (राजसमंद). विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने शनिवार को श्रीनाथजी की राज भोग की झांकी के दर्शन किए. यहां उन्होंने श्रीनाथजी से प्रदेश में खुशहाली की कामना की. नगर अध्यक्ष रमेश जैन की ओर से नाथद्वारा में कांग्रेस के नगर पालिका बोर्ड बनने पर प्रभु श्रीनाथजी में राजभोग का मनोरथ करवाने की मन्नत मांगी गई थी.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी की मौजूदगी में कांग्रेस का बोर्ड बनने की खुशी में राजभोग का मनोरथ करवाया गया. प्रभु श्रीनाथजी के दर्शनों के बाद मंदिर मंडल के अधिकारी सुधाकर शास्त्री की ओर से मंदिर परंपरा अनुसार श्रीनाथ जी की इकलाई ओढ़ाकर और माला-प्रसाद भेंट कर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी को स्वागत किया गया.