राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सीपी जोशी ने किया खमनोर, देलवाड़ा और रेलमगरा क्षेत्र के विकास कार्यों का वर्चुअल उद्घाटन - राजसमंद में विकास कार्य

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ. सीपी जोशी ने शनिवार को राजसमंद जिले के खमनोर, देलवाड़ा और रेलमगरा क्षेत्र के विकास कार्यों का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के नाते आमजन के कार्य करवाने की जिम्मेदारी मेरी है और हमारा प्रयास होना चाहिए कि सभी कार्य समय पर पूरा हों.

Assembly Speaker Dr. CP Joshi, राजसमंद न्यूज़, विकास कार्यों का उद्घाटन
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने राजसमंद में विकास कार्यों का किया उद्घाटन

By

Published : Feb 21, 2021, 7:54 AM IST

राजसमंद. विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सीपी जोशी ने शनिवार को राजसमंद जिले के खमनोर, देलवाड़ा और रेलमगरा क्षेत्र के विकास कार्यों का वर्चुअल उद्घाटन किया. देलवाड़ा, खमनोर और रेलमगरा के लगभग 8,858.12 लाख रुपये के 132 कार्यों का उद्घाटन किया गया. खमनोर एवं देलवाड़ा के लिए उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन खमनोर पंचायत समिति में किया गया. वहीं, रेलमगरा के लिए उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन रेलमगरा पंचायत समिति में किया गया.

पढ़ें:राजस्थान-हरियाणा सीमा पर किसानों को गर्मी से बचाने के लिए बनने लगी झोपड़ी, किसान नेता करेंगे महापंचायत

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के कार्य जारी रहेंगे. इसके साथ ही गुणात्मक कार्य करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के नाते आमजन के कार्य करवाने की जिम्मेदारी मेरी है और हमारा प्रयास होना चाहिए कि सभी कार्य समय पर पूरा हों. आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र नाथद्वारा के खमनोर के कुल 85 कार्यों के लिए 4,692.28 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. इसमें डीएमएफटी मद से कुल 76 कार्यों के लिए 2,462.3 लाख रुपये और जेजेएम मद से कुल 9 कार्यों के लिए 2,229.98 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने राजसमंद में विकास कार्यों का किया उद्घाटन

कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र नाथद्वारा के देलवाड़ा के लिए कुल 33 कार्यों के लिये 1,703.97 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. इसमें से डीएमएफटी मद से कुल 30 कार्यों के लिए 800 लाख रुपये एवं जेजेएम मद से कुल 3 कार्य के लिए 903.97 लाख रुपये की राशि के कार्यों का उद्घाटन किया. रेलमगरा के लिये कुल 14 कार्यों के लिये 2,461.87 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. इसमें से डीएमएफटी मद से कुल 13 कार्यों के लिए 1,277.65 लाख रुपये एवं जेजेएम मद से एक कार्य के लिए 1,184.22 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.

पढ़ें:यात्रीगण कृपया ध्यान दें! यात्रियों की सुविधा के लिए Special Rail सेवा में अस्थाई डिब्बे की बढ़ोतरी

इस दौरान खमनोर पंचायत समिति में अधीक्षण अभियंता शैतान सिंह, अधिशासी अभियंता विनोद बिहारी शर्मा, सहायक अभियंता देवी सिंह चैधरी, जल जीवन मिशन कोआॅर्डिनेटर शुभम बागोरा, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी कोली, प्रधान भेरूलाल वीरवाल खमनोर, उप प्रधान वैभवराज सिंह चैहान, प्रधान देलवाड़ा कसनी देवी, उपप्रधान रामेश्वर खटीक, मांगीलाल पालीवाल पंचायत समिति सदस्य, ब्लाॅक अध्यक्ष प्रताप सिंह कुंठवा, जिला सरपंच संघ अध्यक्ष संदीप श्रीमाली, पंचायत समिति सदस्य देलवाड़ा श्रवण सिंह झाला तथा समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर उपस्थित थे. इसके साथ ही रेलमगरा में उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, प्रधान व उपप्रधान उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details