राजसमंद.विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने बुधवार को जिले की देलवाड़ा पंचायत समिति के बिलोता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा अभियान कोष से नवनिर्मित कमरों का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने बिलोता में दो कक्षा कक्ष, एक साइंस लैब, कंप्यूटर लैब का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने खमनोर पंचायत समिति, उसरवास में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी दो कक्षा कक्ष और भैंसाकमेड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो कक्षों का और एक कंप्यूटर लैब, साइंस लेैब का लोकार्पण किया.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से हम समाज में नया बदलाव ला सकते है. उन्होंने कहा कि यह युग नवीन तकनीक का है जिससे घर बैठै सभी जानकारी प्राप्त हो जाती है. शिक्षा के माध्यम से हम बदलाव ला सकते हैं जिससे कि हमारे बच्चे भी पढ़ के आगे आ सकते है साथ ही देश प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसमें सरकार भी सभी प्रकार के प्रयास कर रही है कि प्रदेश के विधार्थियों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके. इसके लिये अधिक से अधिक विद्यालयों का क्रमोनयन भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:जयपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप...
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि इस समय में कोरोना के दौरान ऑनलाइन शिक्षा और डिस्टैन्स लर्निग का समय है. जिसमें महामारी को देखते हुए शिक्षा और व्यापार विकास की गतितिधियां आयोजित हो रही हैै.