राजसमंद.प्रदेश की हॉट सीट बन चुकी नाथद्वारा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सीपी जोशी ने नाथद्वारा शहर में अपने मताधिकार का उपयोग किया. इसके बाद सीपी जोशी ने कहा कि मतदान के रूझान को देखकर लगता है कि कांग्रेस की जीत तय है. प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी.
डॉ. जोशी ने कहा कि नाथद्वारा शहर के साथ पूरी विधानसभा की जनता जागरूक है, जिसके चलते राजसमंद जिले में सर्वाधिक मतदान भी नाथद्वारा में रहा है. इसी तरह नाथद्वारा के भाजपा प्रत्याशी विश्वराज सिंह मेवाड़ ने उदयपुर शहर में मतदान किया. भीम के कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शनसिह रावत ने कहा कि जनता ने कांग्रेस सरकार की नीतियों के आधार पर वोट दिया है. इस बार भीम विधानसभा में ऐतिहासिक वोटों से कांग्रेस की जीत होगी.
पढ़ें:राजस्थान में लोकतंत्र का महापर्व संपन्न, अब तक 68.24 फीसदी हुआ मतदान
राजसमंद विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी ने अल सुबह गढ़बोर पहुंचकर चारभुजानाथ के दर्शन किए. उसके बाद पड़ासली, केलवा होकर राजसमंद शहर से कुरज तक के मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर रूझान जाना और कार्यकर्ताओं से मिलीं. दीप्ति ने राजसमंद शहर के गांधी सेवा सदन में अपना वोट दिया. भीम विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी हरिसिंह रावत व कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शनसिंह रावत ने नन्दावट स्थित मतदान केंद्र पर वोट दिया, जबकि कुंभलगढ़ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्रसिंह राठौड़ ने आगरिया गांव में वोट दिया, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी योगेन्द्रसिंह परमार ने काकरवा बूथ पर जाकर मतदान किया.
पढ़ें:इस गांव में 890 वोटर्स, लेकिन अब तक एक भी मतदान नहीं, जानिए पूरा मामला