राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नई पंचायत में सम्मिलित करने को लेकर ग्रामीणों का विरोध - Villagers protest new panchayat rajasmand

नवीन पंचायतों के पुनर्गठन से कई गांवों के लोग ना खुश हैं. ग्रामीणों ने भी नवीन पंचायत का विरोध करते हुए एक ज्ञापन दिया और कहा की उन्हे पहले वाली पंचायत ही चाहिए.

rajasmand villagers unhappy due to reorganization of panchayats, rajasmand villagers protest against panchayat reorganization, rajasmand villagers give memorandum to district collector against reorganization of panchayat

By

Published : Aug 19, 2019, 2:35 PM IST

राजसमंद. राज्य सरकार द्वारा पंचायती राज में नवीन पंचायतों का पुनर्गठन कर के जो आदेश जारी किया गया है उससे कई गांवों के लोग ना खुश नजर आ रहे हैं. इसी के तहत राजसमंद जिले के देवडो गांव के ग्रामीणों ने भी नवीन पंचायत का विरोध करते हुए जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. वहां जा कर उन लोगों ने जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को ज्ञापन देकर बताया कि गांव देवडो पंचायत खटामला के तहत आता है जो सभी ग्राम वासियों के लिए सुविधाजनक है और यह सभी ग्रामीणों की पहुंच में भी है.

नवीन पंचायतों के पुनर्गठन से गांवों के लोग नाखुश

उन्होने आगे कहा की नवीन पंचायती करण में उनके गांव को दूसरी पंचायत में सम्मिलित किया गया है. इस से सभी ग्रामवासी नाखुश हैं. ज्ञापन में बताया गया कि उनके गांव में करीब 100 घरों की आबादी है तथा 447 मतदाता हैं. आगे उनका कहना है की हमें हमारी पहले की पंचायत में ही रखा जाए क्योंकि हमारे लिए नई पंचायत दूर भी पड़ती है.

यह भी पड़ें: किसानों को एक बैनर तले लाएगा कुंभाराम आर्य किसान फाउंडेशन

तो वहीं ग्राम वासियों का कहना है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले समय मे आंदोलन भी किया जाएगा. क्योंकि वे गांव के शुरुआत से ही जिस पंचायत में रह रहे हैं, उसी में हमें रखा जाए और नवीन पंचायत का कोई अर्थ नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details