राजसमंद. राज्य सरकार द्वारा पंचायती राज में नवीन पंचायतों का पुनर्गठन कर के जो आदेश जारी किया गया है उससे कई गांवों के लोग ना खुश नजर आ रहे हैं. इसी के तहत राजसमंद जिले के देवडो गांव के ग्रामीणों ने भी नवीन पंचायत का विरोध करते हुए जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. वहां जा कर उन लोगों ने जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को ज्ञापन देकर बताया कि गांव देवडो पंचायत खटामला के तहत आता है जो सभी ग्राम वासियों के लिए सुविधाजनक है और यह सभी ग्रामीणों की पहुंच में भी है.
उन्होने आगे कहा की नवीन पंचायती करण में उनके गांव को दूसरी पंचायत में सम्मिलित किया गया है. इस से सभी ग्रामवासी नाखुश हैं. ज्ञापन में बताया गया कि उनके गांव में करीब 100 घरों की आबादी है तथा 447 मतदाता हैं. आगे उनका कहना है की हमें हमारी पहले की पंचायत में ही रखा जाए क्योंकि हमारे लिए नई पंचायत दूर भी पड़ती है.