राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अरविंद कुमार पोसवाल ने किया ध्वजारोहण, छात्र-छात्राओं में दिखा जोश - shri balkrishna stadium rajasmand

पूरे देश भर में आज स्वाधीनता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. जहां पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के लाल किले से ध्वजारोहण किया. वहीं राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी 73वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया. राजसमंद में भी इसे खूब जोश से मनाया गया.

arvind kumar poswal flag hoisting rajasmand, children celebrate with joy rajasmand,

By

Published : Aug 15, 2019, 1:20 PM IST

राजसमंद.स्वतंत्रता दिवस पूरे जिले भर में धूमधाम से मनाया गया. जहां जिला मुख्यालय पर श्री बालकृष्ण स्टेडियम में 73वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने सुबह 9 बजे ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली. इस मौके पर जिले के तमाम जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही थी. लेकिन उसके बावजूद भी स्कूल के छात्र-छात्राओं के जोश में कोई कमी नहीं देखने को मिली.

डीएम अरविंद कुमार ध्वाजारोहण करते हुए

पढ़ें: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पहुंचे जयपुर, पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के स्मृति कार्यक्रम में होंगे शामिल

स्टेडियम में बरसाती पानी होने के बावजूद भी बच्चों ने जोश से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किये. बच्चों ने रंग-बिरंगी पोशाकें पहनकर राजस्थानी नृत्य पर जमकर अपने देश के स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न प्रस्तुतियां दी. वहीं अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले 43 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह और प्रसन्न चित्त पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details