राजसमंद.शहर सहित आसपास के इलाकों में सोमवार को सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है. जिससे शहर के लोगों को गर्मी से राहत मिली. पिछले सप्ताह भर से राजसमंद शहर में बारिश का दौर थमा हुआ था. इलाके में रविवार देर रात से बारिश शुरू हुई.
बता दें, कि सोमवार को सुबह 8:00 तक पिछले 24 घंटों में जिले में औसत 13.57 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. वहीं, राजसमंद में 10 एमएम बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई. इसी प्रकार आमेट में 8 एमएम, भीम में 22 एमएम, केलवाड़ा में 8 एमएम, रेलमगरा में 8 एमएम, और नाथद्वारा में 39 एमएम बारिश दर्ज की गई.