राजसमंद. जिले में बदला मौसम का मिजाज रिमझिम बारिश का दौर शुरू सोमवार को सुबह से ही तेज धूप के साथ सूर्यदेव निकले. जिससे पूरे दिन भर लोगों को चिलचिलाती धूप में गर्मी का एहसास करवाया तो वहीं दोपहर बाद देखते ही देखते मौसम ने एकाएक करवट बदली और तेज हवा के साथ आंधी का दौर शुरू हुआ. धीरे-धीरे रिमझिम बारिश शुरू हुई और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलती हुई दिखाई दी.
सोमवार को जहां न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा. वहीं, धूल भरी आंधी ने लोगों को परेशान किए रखा एकदम से बदले मौसम के कारण शहर के बाशिंदों की दिनचर्या पर भी प्रभाव पड़ा.