राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में रिमझिम बारिश का दौर शुरू, पहले आंधी ने बढ़ाई परेशानी - rajasthan news

राजसमंद में मौसम में बदलाव देखने को मिला. यहां सोमवार की सुबह से ही तेज धूप निकली थी. जिसके बाद दोपहर में अचानक तेज आंधी का दौर शुरू हो गया. धीरे-धीरे रिमझिम बारिश शुरू हुई. जिसके बाद लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली.

राजसमंद की खबर, rajasthan news
राजसमंद में हुई बारिश

By

Published : May 4, 2020, 6:39 PM IST

राजसमंद. जिले में बदला मौसम का मिजाज रिमझिम बारिश का दौर शुरू सोमवार को सुबह से ही तेज धूप के साथ सूर्यदेव निकले. जिससे पूरे दिन भर लोगों को चिलचिलाती धूप में गर्मी का एहसास करवाया तो वहीं दोपहर बाद देखते ही देखते मौसम ने एकाएक करवट बदली और तेज हवा के साथ आंधी का दौर शुरू हुआ. धीरे-धीरे रिमझिम बारिश शुरू हुई और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलती हुई दिखाई दी.

राजसमंद में हुई बारिश

सोमवार को जहां न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा. वहीं, धूल भरी आंधी ने लोगों को परेशान किए रखा एकदम से बदले मौसम के कारण शहर के बाशिंदों की दिनचर्या पर भी प्रभाव पड़ा.

पढ़ें-SPECIAL : लॉकडाउन ने बढ़ाई मार्बल इंडस्ट्री की मुसीबतें, 50 हजार श्रमिक बेरोजगार

वह इसका सबसे ज्यादा खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है क्योंकि अभी कुछ किसान अपने खेतों में फसल निकालने के काम में जुटे हुए हैं. अधिकतर किसानों के खेत में खाखला खेत पर ही पड़ा हुआ है. जो खुले में पड़े होने के कारण भीगने की संभावना जताई जा रही है. वहीं किसान त्रिपाल से या अन्य वस्तुओं से अपनी फसल को ढकने का काम कर रहा है. लेकिन एकदम से हुई बूंदाबांदी ने गर्मी से थोड़ी राहत दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details