राजसमंद. शहर पर दूसरे दिन भी इंद्रदेव मेहरबान रहे. यही वजह रही कि अलसुबह से ही शहर सहित आस-पास के गांवों में झमाझम बारिश होती रही. बारिश के कारण जहां एक तरफ तापमान में गिरावट दर्ज की गई तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.
वहीं बारिश लगातार होने से किसानों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिली. क्योंकि पिछले काफी दिनों से राजसमंद शहर सहित आसपास के गांव में बारिश का इंतजार था. जिसके कारण फसलों पर संकट के बादल मंडराने लगे थे. लेकिन लगातार दो दिन से हो रही बारिश के कारण जहां एक तरफ फसलों में बारिश की बूंदों के कारण जान आई तो वहीं किसानों को भी फसलों की चिंता से राहत मिली.