राजसमंद. शहर में रविवार को दूसरे दिन भी झमाझम बारिश हुई. जिसके कारण राजसमंद के बाशिंदों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि रविवार को सुबह से ही उमस भरी गर्मी के कारण राजसमंद के शहरवासी परेशान नजर आ रहे थे. दोपहर बाद मौसम में बदलाव हुआ. देर शाम होते-होते इंद्रदेव मेहरबान हुए और जमकर बारिश हुई.
राजसमंद में दिनभर उमस व गर्मी के बाद शाम को झूम के बरसे बदरा, मौसम हुआ खुशनुमा - राजसमंद में बारिश
राजसमंद में रविवार को मौसम के कई रंग देखने को मिले. सुबह से जहां उमस व गर्मी के चलते लोग बेहाल रहे तो वहीं दोपहर बाद मौसम में बदलाव हुआ. कुछ देर बाद आसमान में बादल छा गए. देर शाम जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं मौसम सुहावना हो गया.
जिसके बाद शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. वहीं बारिश होने से मौसम भी खुशनुमा हो गया. राजसमंद शहर सहित आस-पास के गांव में भी जमकर बारिश हुई. राजसमंद में रविवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा.
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों में राजसमंद में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं 2 दिन से हो रही बारिश से किसानों के चेहरों पर भी खुशी छाई हुई है तो वहीं किसान अपने खेतों में फसलों की बुवाई में जुट गए है.