राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उपचुनाव में हार के साथ ही कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू: सांसद दीया कुमारी - राजसमंद की खबर

राजसमंद में मंगलवार को सांसद दीया कुमारी ने धायला पंचायत में भाजपा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह वीरों की भूमि है, कांग्रेस की घटिया हरकतों से हम डरने वाले नहीं हैं. जल्दी ही राजस्थान से भी इनकी विदाई तय है.

राजस्थान न्यूज, राजसमंद न्यूज, rajasamnd news, rajasthan news
धायला पंचायत में भाजपा के समर्थन में आयोजित जनसभा

By

Published : Apr 13, 2021, 3:54 PM IST

राजसमंद. सांसद दीया ने आमजनता से कहा कि कांग्रेस के शासन में मेरी जैसी सांसद भी अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है तो आम जनता और महिलाओं की क्या स्थिति होगी. महिलाओं और नाबालिग बेटियों के साथ आए दिन होने वाली बलात्कार की घटनाओं के बारे में सुन कर मन विचलित हो जाता है.

बता दें कि राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस की दमनकारी नीतियों से आमजनता गले तक भर गई है. यह उपचुनाव कांग्रेस की आंखे खोलने के लिए है और यहीं से कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू होगी.

धायला पंचायत में भाजपा के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि यह वीरों की भूमि है, कांग्रेस की घटिया हरकतों से हम डरने वाले नहीं है. जल्दी ही राजस्थान से भी इनकी विदाई तय है.

इसके साथ ही निजी होटल में आयोजित एसटी मोर्चा के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि राज्य सरकार ने न किसानों के लिए, न युवाओं के लिए और न ही महिलाओं के लिए कुछ किया है. अगर इन सबके के लिए किसी ने सोचा है तो वो पीएम मोदी हैं. जिन्होंने देश में विकास की गंगा बहाई है. पीएम मोदी ने जबसे केंद्र की कुर्सी संभाली है, तब से भ्रष्टाचार पर ब्रेक लग गया है.

पढ़ें:राजीविका मिशन की चारों महिला सहकारी समिति के होंगे अपने कार्यालय: ममता भूपेश

सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि भाजपा ने हमेशा राष्ट्रवाद के नाम पर वोट मांगे है और भाजपा की राष्ट्रवादी नीतियों के कारण ही भारत ने पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान छोड़ी है। मातृभूमि की रक्षा हम सब का पहला कर्तव्य है। केंद्र की मोदी सरकार के राष्ट्रवादी एजेंडे के कारण ही कश्मीर से धारा 370 का पलायन सम्भव हो सका। सही मायने में यही अखंड भारत के सपने की पहली शुरुआत है.

कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने सांसद का भव्य स्वागत किया. बाद में सांसद ने बूथ अध्यक्षों को इकलाई ओढ़ाकर सम्मान करते हुए 17 तारीख को कमल के निशान पर बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनाने की अपील की. इस दौरान पूर्व सरपंच जगदीश प्रजापत, संसदीय मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा, पूर्व चेयरमैन अशोक रांका, उपसरपंच रमेश, दीपक शर्मा, मण्डल अध्यक्ष, देवकिशन सरगड़ा, शांतिलाल, राधाकिशन सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details