नाथद्वारा (राजसमंद). जिले के नाथद्वारा के समीप बागोल गांव में कोविड-19 की जानकारी व बचाव के उपायों के प्रशिक्षण के लिए जिला प्रशासन की ओर से पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे पांच दिवसीय कार्यशाला का आगाज हुआ. जिसका बागोल पंचायत के सरपंच ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया.
इस अवसर पर सरपंच यशवंत श्रीमाली ने प्रशिक्षिका सहित सभी उपस्थित प्रशिक्षुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही उन्होंने अब तक पंचायत द्वारा इस सम्बंध में किए गए कार्यों को भी बताया. उन्होंने कहा कि ये पंचायत प्रशासन की ओर से ग्रामवासियों की सजगता व जागरूकता का ही नतीजा है, कि अभी तक पंचायत क्षेत्र में एक भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है.
प्रशिक्षिका फरजान छिपा ने कार्यशाला की जानकारी देते हुए बताया कि कोविड- 19 के बारे में प्रशिक्षण के लिए विभिन्न सत्रवार लेक्चर हैं. जिसमें कोविड-19 के बारे में विस्तृत जानकारी, संक्रमित की देखभाल करने, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी.