राजसमंद.जिले के प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को राजसमंद के दौरे पर रहे. इस दौरान वे देवगढ़ में आयोजित जन जागरूकता अभियान में सम्मिलित हुए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से डरे नहीं, बल्कि इससे सजग रहे. इसके लिए सरकार की ओर से जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया है. इसके साथ ही कहा कि राजस्थान इस प्रकार का अभियान चलाने वाला देश का पहला राज्य है.
जिला प्रभारी मंत्री आंजना ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना महामारी के साथ ही विकास कार्यों का भी ध्यान रख रही है, जिसमें सभी आमजन और निर्धन वर्ग के लिए कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि जिले एवं प्रदेश को अग्रणी स्थान पर लेकर जाएंगे. साथ ही कहा कि सरकार आमजन के कल्याण, समस्या समाधान, सहायता में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जाएगी.
वहीं, क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान के तहत आमजन को जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे लोगों को महामारी से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना को देखते हुए सभी अपना कार्य सावधानियां सजगता से करें. कोरोना वायरस महामारी से डरने की जरूरत नहीं है.
पढ़ें-राजसमंद: श्रीनाथजी मंदिर में आषाढ़ी तौल, अनाज के बढ़ने और वर्षा सामान्य रहने का अनुमान
उन्होंने कहा कि सरकार इसके साथ-साथ विकास कार्यों पर भी ध्यान दे रहा है. लॉकडाउन के अंतर्गत आमजन को राशन की सामग्री एवं विधायक निधि से आमजन को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो, इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है. राशि को जनकल्याण एवं आम लोगों की सहायता के लिए खर्च किया गया है. उन्होंने कहा कि हमने यहां सभी माकूल व्यवस्था एवं प्रबंध किए, जिससे कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है.