राजसमंद. जिला मुख्यालय के नौगामा गांव के ग्रामीणों के द्वारा फैक्ट्री के बाहर 3 दिन से जारी धरना प्रदर्शन बुधवार को समाप्त हो गया. पानी की मांग को लेकर सोमवार दोपहर से लगातार धरने पर बैठे नौगामा ग्रामीणों ने वार्तालाप के बाद धरना खत्म किया.
नौगामा गांव के लोगों का 3 दिन से जारी धरना प्रदर्शन समाप्त...
राजसमंद में फैक्ट्री प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की पानी की मांग मानने पर 3 दिन से जारी धरना प्रदर्शन बुधवार देर शाम को समाप्त हुआ. फैक्ट्री प्रशासन ने पहले से अधिक पानी देने की बात पर ग्रामीणों को आश्वासन दिया. जिला प्रशासन के समझाइश के बाद धरना खत्म हुआ.
जानकारी के अनुसार नौगामा गांव के ग्रामीण पिछले 3 दिनों से लगातार फैक्ट्री गेट के बाहर तंबू तान के बैठे हुए थे. जिसके बाद फैक्ट्री के कार्मिक और श्रमिक फैक्ट्री के अंदर नहीं जा पा रहे थे. वहीं फैक्ट्री में श्रमिकों के ना जाने से उत्पादन भी नहीं हो पा रहा था. वहीं फैक्ट्री के बाहर ट्रकों की लंबी लाइन भी लगने लगी थी.
नुकसान को देखते हुए, बुधवार देर शाम को राजसमंद जिला प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को समझाइश की गई और पानी की समस्या को लेकर फैक्ट्री प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया. उनके अनुसार ग्रामीणों को पिछले पानी की तुलना में और पानी मुहैया कराया जाएगा. फैक्ट्री की ओर से पहले 8 टैंकर पानी के टंकी में डाले जाते थे. अब इन्हें बढ़ाकर तेरह टैंकर प्रतिदिन ग्रामीणों को मुहैया कराए जाएंगे. वहीं फैक्ट्री के बाहर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता बल भी तैनात रहा.