राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में सरकारी डॉक्टरों ने किया NMC बिल का विरोध

जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने एनएमसी बिल के विरोध किया.हाथ पर काली पट्टी बांधकर सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक कोई सेवा नहीं दी. वहीं आपातकालीन सेवाएं जारी रहीं.

राजसमंद में सरकारी डॉक्टरों ने किया एन एम सी बिल का विरोध

By

Published : Aug 1, 2019, 2:04 PM IST

राजसमंद.शहर के आर के जिला चिकित्सालय गुरुवार को डॉक्टरों ने एनएमसी बिल के विरोध किया. विरोध में डॉक्टरों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर सुबह 8 से 10 बजे तक अपने कार्य का बहिष्कार किया. वहीं डॉक्टरों आपातकालीन सेवाएं जारी रखीं. जिससे कि ओपीडी में आए मरीजों को किसी प्रकार की समस्या ना हो.

इस एन एम सी बिल के विरोध में प्रदेश भर के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर रखा. साथ ही सुबह 8 से 10 बजे तक मरीजों को अपनी सेवाएं नहीं दी. वहीं आर के अस्पताल में सभी डॉक्टरों ने भी इस बिल के विरोध किया.

राजसमंद में सरकारी डॉक्टरों ने किया एन एम सी बिल का विरोध

पढ़ें-राजसमंद : अंबिका ग्रेनाइट को किया सीज, जानें क्यों

डॉ. ललित पुरोहित ने बताया कि, बिल के अनुसार अशिक्षित लोगों को मेडिकल डिप्लोमा से शिक्षित कर उन्हें चिकित्सा कार्य में लगा सकते है. जो मरीजों के हित में नहीं है. उन्होंने इसे काला कानून बताया. साथ में ये भी कहा कि अगर यह बिल राज्यसभा में पास हो गया तो देश की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा जाएंगी.

पढ़ें-राजसमंद: गणेश टीकरी मंदिर के पास मिला नवजात, ICU में भर्ती

बता दें कि यह बिल लोकसभा में पारित हो चुका है. अब यह राज्यसभा में पेश होगा.बिल के तहत नॉन मेडिकल लोगों को लाइसेंस देकर सभी प्रकार की दवाइयां लिखने और इलाज करने का कानूनी अधिकार दिया जा रहा है. जिसका डॉक्टर विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details