राजसमंद.राजस्थान के नाथद्वारा में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी शिव मूर्ति विश्वास स्वरूपम या 'स्टैच्यू ऑफ बिलीफ' में बारको इंडिया के साउंड एवं लाइट शो का उद्घाटन मंगलवार को हुआ. बारको इंडिया ने विश्वास स्वरूपम पर स्पेक्टाकुलर प्रोजेक्शन मैपिंग की है. यह विश्व में भगवान शिव की सबसे ऊंची प्रतिमा है. सोलह एकड़ के भूखंड पर निर्मित और 369 फुट (या 112.5 मीटर) ऊंची प्रतिमा को 'स्टैच्यू ऑफ बिलीफ' नाम दिया गया है और वर्तमान में विश्व में पांचवी सबसे ऊंची प्रतिमा है.
शाम को आयोजित होगा साउंड एवं लाइट शो :शाम में आयोजित अभिभूत कर देने वाले इस साउंड एवं लाइट शो के जरिए शिव के वास्तविक तत्व और इस ब्रह्मांड के साथ उनका संबंध उजागर कर, आध्यात्मिकता की ओर एक दिव्य मार्ग प्रदर्शित किया गया. इस प्रतिमा के मुख पर कथा के माध्यम से जीवन पर उपदेश देते हुए यह शो 30 मिनट तक चलता है. इसमें कुल 24 बारको यूडीएक्स 4K40 प्रोजेक्टर्स का उपयोग किया गया है. इसमें प्रत्येक प्रोजेक्टर 40,000 ल्यूमेन्स और 4K रेजोल्यूशन डिलीवर करता है. यह भारत का अपनी तरह का पहला और एक फिक्स्ड प्रोजेक्शन मैपिंग शो है. इसके लिए भारत में 4,000 रेजोल्यूशन प्रोजेक्टरों लगाए गए हैं. इस प्रतिमा के लिए प्रोजेक्शन डिजाइन एवं क्रियान्वयन एक्सिस थ्रीडी स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया गया है.