राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: सैयदना साहब की 76वीं सालगिरह पर बोहरा समाज ने निकाला जुलूस - सैयदना साहब की 76वीं सालगिरह

राजसमंद में बोहरा समुदाय के लोगों ने धर्मगुरु के 76 वें जन्मदिन के मौके पर जुलूस निकाला. इस दौरान राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने भी बोहरा समाज के लोगों का स्वागत-अभिनंदन किया.

rajsamand latest news, राजसमंद न्यूज, बोहरा समुदाय के धर्मगुरु, Religious leaders of Bohra community,  Rajsamand MLA Kiran Maheshwari
सैयदना साहब की 76वीं सालगिरह पर निकाला जुलूस

By

Published : Dec 16, 2019, 3:15 PM IST

राजसमंद. जिला मुख्यालय पर बोहरा समुदाय के लोगों ने बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना साहब अली कद्दर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के 76 वें जन्मदिन के मौके पर कांकरोली में जुलूस निकाला. जुलूस में ऊंट, घोड़ा और अलग-अलग प्रकार के बैनर और झांकियां शामिल रही.

सैयदना साहब की 76वीं सालगिरह पर निकाला जुलूस

बोहरा समुदाय के सचिव काईद जोहर ने बताया, कि बोहरा समाज के धर्मगुरु के जन्मदिन के अवसर पर जिला मुख्यालय के कांकरोली में संतोषी नगर स्थित बोहरा जमातखाना से जुलूस शुरू हुआ. ये जुलूस जल चक्की पहुंचा, जहां अलग-अलग बैंड बाजों ने विशेष प्रस्तुतियां देकर पूरे माहौल में चार चांद लगा दिए.

राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने भी बोहरा समाज के लोगों का दुपट्टा उढ़ा कर स्वागत-अभिनंदन किया. वहीं बोहरा समाज की ओर से भी किरण माहेश्वरी का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया.

यह भी पढे़ं : Special: देश का भविष्य 'अंधेरे' में, आखिर कब तक ये बच्चे चिमनी की रोशनी में करेंगे पढ़ाई

जुलूस पुराना बस स्टैंड चौपाटी, पुरानी सब्जी मंडी दरवाजा, सदर बाजार, चांदपोल होते हुए वापस संतोषी नगर बोहरा जमातखाना पर जाकर संपन्न हुआ. सबसे ज्यादा दिलचस्प रही समाज के बैंड की विशेष प्रस्तुति, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details