राजसमंद.भाजपा देश भर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70 वें जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. राजसमंद जिले में भी जिला भाजपा की ओर से कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं भी दी.
भारतीय जनता पार्टी की ओर से शहर के बस स्टैंड पर प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवनी से जुड़े हुए छवि को दर्शाया गया. वहीं इस प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की ओर से देश में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को भी प्रदर्शित किया गया. राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया.
विधायक माहेश्वरी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद कहा कि, प्रधानमंत्री जी का जन्म दिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. विधायक ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने देश की सेवा का प्रण लिया है. उन्होंने हर वर्ग को साथ लेकर आगे चल रहे हैं. पिछले 6 वर्ष से देश प्रगति के पथ पर लगातार गतिमान है.