राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुछ इस प्रकार होगी राजसमंद में लोकसभा चुनाव की मतगणना - राजस्थान

राजसमंद में मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. इसकी जानकारी रिटर्निंग अधिकारी अरविंद कुमार ने दी.

राजसमंद में मतगणना की तैयारियां पूरी

By

Published : May 22, 2019, 10:05 PM IST

राजसमंद. लोकसभा चुनाव 2019 के अंतर्गत राजसमंद लोकसभा क्षेत्र की मतगणना 23 मई को सुबह 8 से होगी. मतगणना श्री बालकृष्ण विद्या भवन राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में संपन्न करवाई जाएगी.

रिटर्निंग अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि ब्यावर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना कमरा नंबर 14 में, मेड़ता की मतगणना कमरा नंबर 44, डेगाना की मतगणना कमरा नंबर 37, जैतारण की मतगणना कमरा नंबर 07 और भीम की मतगणना कमरा नंबर 47 में संपन्न होगी.

कुछ इस प्रकार होगी राजसमंद में लोकसभा चुनाव की मतगणना

वहीं, कुंभलगढ़ की कमरा नंबर 24 में और राजसमंद की मतगणना कमरा नंबर 19 में होगी. साथ ही नाथद्वारा विधानसभा की मतगणना कमरा नंबर 40 में होगी. इसके साथ ही पोस्टल बैलट पेपर की मतगणना कमरा नंबर 507, ईटीपीबीएस की गणना कमरा नंबर 49 में होगी. सभी प्रत्याशियों और उनके मतगणना एजेंटों को गणना के दिन सुबह 6 बजे में मतगणना केंद्र अंदर पर पहुंचना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details