राजसमंद.जिले के नाथद्वारा और आमेट में शनिवार को होने वाले निकाय चुनाव मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं.
बात करें सुरक्षा व्यवस्था की तो इसे लेकर भी पुख्ता चाक-चौबंद व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. जिससे शांतिपूर्ण तरीके से दोनों ही निकाय क्षेत्रों में चुनाव संपन्न करवाए जा सकें.
बता दें कि, नाथद्वारा में कुल 40 वार्ड हैं और 40 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस बार के निकाय चुनाव में 101 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला 30733 मतदाता मत डाल कर करेंगे. वहीं, नाथद्वारा में 12 संवेदनशील केंद्र हैं. जबकि अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 6 हैं. इन संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कि गई है.