राजसमंद. ईद-उल-जुहा के मौके पर राजनगर स्थित ईदगाह मस्जिद में नमाज पढ़ी गई. नमाज के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे के गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. नमाज पढ़ते समय मुल्क में अमन और चैन की दुआ भी मांगी गई. तो वही पर्व के दौरान मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ जनों ने बताया कि ईद उल जुहा पर्व पर नमाज़ अत्ता के दौरान सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अल्लाह से देश में अमन चैन की दुआ की मांगी.
ईद से पहले प्रशासन ने भी ईदगाह सहित अन्य जगह पर नमाजियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए अच्छी व्यवस्थाएं करवाई गई. वहीं भारी संख्या में पुलिस बल के जवान और सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे. वही बच्चों ने भी एक दूसरे को ईद मुबारक कहा और बच्चों में भी ईद को लेकर खास उत्साह नजर आ रहा है.
ईद उल जुहा के मौके पर मस्जिदों में अदा की गई नमाज इस्लाम धर्म में इस त्यौहार को बहुत महत्व है.इससे मुसलमानों के सबसे पवित्र त्यौहार में से एक माना जाता है. बकरीद के दिन जानवरों को कुर्बानी के परंपराएं मुसलमान इस दिन अलसुबह से ही नमाज पढ़ते हैं. वहीं जिले भर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद उल जुहा के त्यौहार मनाया.
पढ़े- जयपुर में लग रहा पर्यटकों का जमावड़ा....उठा रहे मौसम का लुफ्त
दौसा में पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
दौसा शहर में पुराने ईदगाह में देश प्रदेश एवं जिले में सुख शांति, अमन चैन व भाईचारे की कामनाओं की दुआओं के साथ ईद की नमाज अदा की गई. सैकड़ों की तादाद में मुस्लिम समाज के लोगों एकत्रित होकर ईद की नमाज अदा कर जिले व प्रदेश में अमन चैन की दुआ की.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पहलाद कृष्णिया, एडिशनल एसपी अनिल चौहान, उपखंड अधिकारी गोवर्धन लाल शर्मा, नगर परिषद सभापति राजकुमार जयसवाल, भामाशाह रामस्वरूप जायसवाल सहित अनेक प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियों ने सभी लोगों को गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं व ईद की बधाई दी.
पढ़े- अतिक्रमण हटाने की रफ्तार धीमी ,अच्छे मानसून के बावजूद रामगढ़ सूना
इस दौरान उपखंड अधिकारी गोवर्धन लाल शर्मा ने कहा कि सावन माह के अंतिम सोमवार और ईद के पावन मौके पर सभी को प्यार प्रेम व भाईचारे के साथ ईश्वर से कामना करनी चाहिए. जिले में अमन चैन और शांति बनी रहे. शर्मा ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द और प्रेम की गंगा जमुना इसी प्रकार बहती रहे. जिले में अमन चैन बना रहे. इस पावन मौके पर हमें इसी तरह की कामना करनी चाहिए. इस दौरान नमाज अदा करने आए सभी नमाजियों ने ईदगाह में 101 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
एसडीएम शर्मा ने बताया कि ईदगाह में हजारों पेड़ लगाकर इस को हरा भरा बनाने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके चलते इसमें पूर्व में भी पौधे लगाए जा चुके हैं और आज भी 101 पौधे लगाकर उस मुहिम को आगे बढ़ाया जा रहा है.