राजसमंद. जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे नेताओं के बयानों में तल्खी बढ़ती जा रही है. शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा के समर्थन में कांकरोली बस स्टैंड पर बागरिया घुमंतू समाज ने आमसभा का आयोजन किया. इसमें परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी पहुंचे. उन्होंने भाजपा और मदन दिलावर पर भी जमकर हमला बोला. दिलावर ने कहा था कि कांग्रेस को नक्सली, देशद्रोही और आतंकवादी वोट देंगे.
पढ़ें:दिलावर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस को नक्सली, आतंकवादी और राष्ट्रद्रोही वोट देंगे
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मदन दिलावर झूठ का जनरेटर है. उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला. खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश में जहां किसान और गरीबों की हितेषी सरकार है तो वहीं केंद्र में झूठ और फरेब की सरकार है. भाजपा के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा हुआ है. इसलिए वह लाशों पर राजनीति कर रहे हैं.
प्रताप सिंह खाचरियावास का दिलावर पर हमला मदन दिलावर ने क्या कहा था
राजसमंद चुनाव प्रभारी मदन दिलावर ने प्रेस वार्ता कर सीएम अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत ने तीनों विधानसभा उपचुनाव में हार स्वीकार कर ली है. दिलावर ने कहा कि गहलोत सरकार गौमाता पर टैक्स लगाती है और उस पैसे को मस्जिद और मदरसों पर खर्च करती है. उन्होंने कहा कि हिंदू इस अपमान को सहन नहीं करेगा. कांग्रेस को नक्सली, आतंकवादी और राष्ट्रद्रोही वोट देंगे, जिनके दम पर कांग्रेस देश भर में एक या दो सीट जीत पाएगी.