देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम बाइक और ट्रेलर की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत हो गई थी. मामले को लेकर ग्रामीण पिछले दो दिन से मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके चलते मृतक का शव पिछले दो दिनों से देवगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ था. लेकिन गुरुवार को पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीण शव लेने के लिए राजी हो गए. जिसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है.
बता दें कि, गुरुवार सुबह दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद ट्रेलर मालिक मृतक के परिजनों को 2 लाख 50 हजार रुपए देने के लिए राजी हो गया था. लेकिन ट्रेलर मालिक की मांग थी कि मुआवजा देने के बाद पुलिस थाने में किसी भी तरह का कोई मामला दर्ज कराया जाएगा. इस पर ग्रामीणों ने मुआवजे के पैसा लेने से मना कर दिया. वहीं, पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत ने मृतक के परिजनों को सहायत राशि के तौर पर एक लाख का चेक प्रदान किया है.