राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में प्रशिक्षण शिविर के दौरान मतदान अधिकारी की हर्ट अटैक से मौत - मतदान अधिकारी

राजसमंद में निर्वाचन विभाग के प्रशिक्षण शिविर में एक मतदान अधिकारी को चक्कर आ गया. जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.

श्रवण कुमार शर्मा (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 28, 2019, 8:34 PM IST

राजसमंद. चुनाव आयोग के प्रशिक्षण में एक मतदान अधिकारी की मौत हो गई है. शिविर में उसे चक्कर आने की शिकायत पर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक मतदान अधिकारी का नाम श्रवण कुमार शर्मा है. वह जिले के भीम इलाके का रहने वाले थे. राजसमंद जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया है कि उनकी मौत हर्ट अटैक आने से हुई है. बता दें कि श्रवण शिक्षक थे और वे भीम स्थित विवेकानंद मॉडल स्कूल में पढ़ाते थे. चुनाव आयोग ने उन्हें मतदान अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी थी.

उन्हें रविवार को मतदान के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा था लेकिन इससे पहले उन्हें अचानक चक्कर आने लगे. जिस पर आला अधिकारियों ने एंबुलेंस से श्रवन को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. शिक्षक श्रवन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था.

वहीं मृतक के शव को आरके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा जाएगा. मौके पर एसडीएम तहसीलदार और एडिशनल एसपी भी मौजूद हैं. सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी आरके अस्पताल पहुंच गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details