राजसमंद. चुनाव आयोग के प्रशिक्षण में एक मतदान अधिकारी की मौत हो गई है. शिविर में उसे चक्कर आने की शिकायत पर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक मतदान अधिकारी का नाम श्रवण कुमार शर्मा है. वह जिले के भीम इलाके का रहने वाले थे. राजसमंद जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया है कि उनकी मौत हर्ट अटैक आने से हुई है. बता दें कि श्रवण शिक्षक थे और वे भीम स्थित विवेकानंद मॉडल स्कूल में पढ़ाते थे. चुनाव आयोग ने उन्हें मतदान अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी थी.