राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद की बरार पंचायत में 15 अप्रैल को होगा शराबबंदी के लिए मतदान, ग्रामीणों में खुशी की लहर

राजसमंद के भीम उपखंड क्षेत्र की बरार ग्राम पंचायत में भी शराबबंदी के लिए 15 अप्रैल को मतदान होगा. राजसमन्द जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर बरार में मतदान करवाने के लिए तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं शराबंदी के लिए मतदान की तिथि जारी होते ही पंचायत के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.

voting for liquor ban,  barar panchayat
राजसमंद की बरार पंचायत में 15 अप्रैल को होगा शराबबंदी के लिए मतदान

By

Published : Feb 23, 2021, 8:46 PM IST

देवगढ़ (राजसमन्द). जिले के भीम उपखंड क्षेत्र की बरार ग्राम पंचायत में भी शराबबंदी के लिए 15 अप्रैल को मतदान होगा. राजसमन्द जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर बरार में मतदान करवाने के लिए तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं शराबंदी के लिए मतदान की तिथि जारी होते ही पंचायत के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों ने डीजे की धुन पर डांस किया. बता दें कि भीम उपखंड क्षेत्र की दो पंचायतों काछबली और मण्डावर में पहले ही शराबबंदी लागू हो चुकी है.

पढे़ं:SPECIAL : डूंगरपुर की बेहाल मेडिकल व्यवस्था...स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के 50 पद खाली, सिर्फ 4 कार्यरत

बरार में ग्रामीणों और महिलाओं ने काछबली और मण्डावर पंचायत में शराबबंदी लागू होने के बाद से ही 2016 से सरपंच पंकजा सिंह के सानिध्य में शराबबंदी लागू करने के लिए लम्बा आंदोलन शुरू कर दिया था. 16 मार्च 2016 में ग्रामीणों ने तत्कालीन जिला कलेक्टर, राजसमंद आबकारी आयुक्त को ज्ञापन सौंपा था. ग्रामीणों ने मांग की कि पंचायत क्षेत्र में शराब की दुकानों को बंद किया जाए.

राजसमंद में शराबबंदी के लिए मतदान

ग्रामीणों के आंदोलन के चलते जिला कलेक्टर ने हस्ताक्षरों का भौतिक सत्यापन कराया. सरपंच पंकजा सिंह ने बताया कि भौतिक सत्यापन में 1576 में से 1126 यानी 20 प्रतिशत हस्ताक्षरों का भौतिक सत्यापन चाहिए था मगर 966 लोगों के सत्यापन होने से 160 का अंतर होने से ग्रामीणों को हार का सामना करना पड़ा और शराबबंदी लागू नहीं हो पाई थी. लेकिन महिलाएं शराब के कारण इतना ज्यादा परेशान थी कि ग्रामीणों ने अपना मिशन जारी रखा और अब आखिरकार शराबबंदी के लिए मतदान होने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details