देवगढ़ (राजसमंद). क्षेत्र की थानेटा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को शराबंदी के लिए प्रशासन की ओर से मतदान कराया जाएगा. शराबबंदी के लिए होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
देवगढ़ में शराबंदी के लिए मतदान थानेटा ग्राम पंचायत में पिछले कई सालों से ग्रामीण महिलाओं की ओर से ग्राम पंचायत में शराबबंदी लागू करने के लिए लगातार जनांदोलन किया जा रहे है. पिछले एक महीने से प्रशासन की ओर से शराबंदी के लिए मतदान की तिथि जारी की गई, तब से ग्रामीण थानेटा सरपंच दीक्षा चौहान के सानिध्य में मतदान को लेकर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा था. इसके लिए सभी वार्डो के लिए विशेष कमेटी बनाई गई, जो घर-घर जाकर ग्रामीणों को शराब के नशे से होने वाले कुप्रभाव बताए गए.
ग्रामीणों ने इस बार शराबंदी के लिए होने वाले मतदान के लिए के कोई कसर नहीं रखी है. अंतिम दिन ग्रामीणों की ओर से जोरो शोरो से तैयारी की गई. सरपंच के सानिध्य में होने वाले चुनाव को लेकर विशेष रूप रेखा बनाई गई है. सभी मतदाता को मतदान केंद्र लेन के लिए युवाओं की टोलियां बनाई गई है, जो घर-घर से ग्रामीणों को मतदान करने के लिए लेकर आएंगे.
ग्रामीणों को डेमो के माध्यम से समझाया गया है, किसी तरह अपने मत का प्रयोग करना है. ग्रामीणों ने आस पड़ोस की ग्राम पंचायतों को भी शराबंदी के समर्थन में आमंत्रण भेजा गया है. वहीं क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने भी ग्रामीणों से आव्हान किया गया कि अधिक से अधिक पधार कर शराबंदी के समर्थन में अपना मत करे और एक और इतिहास लिखने में सहयोग दे.
पढ़ें-सरिस्का: बाला किला बफर जोन में शुरू होगा सफारी का नया रुट, कोरोना गाइडलाइन के साथ पर्यटक उठा सकेंगे लुत्फ
सरपंच ने कहा कि हमे नाम या राजनीति के लिए नही पंचयात एवं समाज के लिए समाज की कुरीतियों को खत्म करने के लिए शराबबंदी चाहते हैं. सरपंच पति ने कहा आज के समय में 70 प्रतिशत अपराध लड़ाई की वजह झगड़ा शराब होती है. शराब हमारे समाज की सबसे बड़ी कुरीति है, इसे खत्म करना ही हमारा मूलभूत उद्देश्य है. वहीं सरपंच प्रतिनिधि सरदार सिंह ने कहा कि पूर्ण रूप से शराबबंदी के पक्ष में मत देकर पंचयात को नशा मुक्त करना ही उद्देश्य है. ग्रामीणों में शराबबंदी को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. बता दें कि सैकड़ो लोग मतदान करने के लिए थानेटा पहुंच चुके हैं.