राजसमंद.जिले में होलसेल व्यापारी की दुकान से लूट की वारदात के 23 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है. जिससे क्षेत्र के व्यापारियों में आक्रोश है. व्यापारियों की मांग है कि जल्दी ही आरोपियों को पकड़ा जाए.
बता दें कि17 नवंबर को राजनगर नया बस स्टैंड स्थित होलसेल व्यापारी गोपाल लड्ढा की दुकान पर रविवार देर शाम को पिस्तौल दिखाकर तीन लुटेरों ने करीब 1 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक पुलिस आरोपियों की पकड़ पाने में सफल नहीं हो पाई है.
लूट की वारदात के आरोपी फरार दूसरी तरफ घटना के 23 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों को नहीं पकड़ पाने को लेकर पुलिस के ऊपर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं. क्षेत्र के व्यापारियों में भी इसको लेकर आक्रोश का माहौल है. व्यापारियों का कहना है कि इस घटना से व्यापारियों में डर है. अगर प्रशासन कुछ नहीं करती है तो व्यापारी मंडल अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगा.
यह भी पढ़ें. मावली-मारवाड़ रेल मार्ग का काम अटका नहीं, जल्द होगा शुरू: दीया कुमारी
गौरतलब है कि इससे पहले व्यापारियों ने दो बार इस घटना के विरोध में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग भी की थी. लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई है.