राजसमंद.कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है. सोमवार को शहर में खाद्यान्न दूध और मेडिकल की दुकान खुलने से लोगों की आवाजाही लगी रही.
वहीं राजसमंद एसडीएम सुशील कुमार ने भी शहर के प्रमुख चौराहों का पैदल निरीक्षण करते हुए अनावश्यक घूम रहे लोगों पर पुलिस प्रशासन की मदद से कार्रवाई की. ऐसे लोगों से एसडीएम सुशील कुमार ने समझाइश की.
एसडीएम ने बताया कि जनता को खाद्य सामग्री की वस्तुएं उनके घरों तक सुव्यवस्थित होम डिलीवरी के माध्यम से पहुंचाई जा रही है. वहीं दिहाड़ी मजदूरों की सहायता के लिए शहर में भामाशाह की मदद से भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. जिससे कोई व्यक्ति भूखा ना सोए.
पढ़ें:राजसमंदः राशन सामग्री खरीदने गए युवक के साथ मारपीट, ST-SC एक्ट के तहत मामला दर्ज
प्रशासन की सरलता और लोगों के एहतियात के कारण अभी तक राजसमंद जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं आया है. प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वो अपने घरों में ही रहे, जिससे इस महामारी से लड़ा जा सके. ईटीवी भारत भी आपसे अपील करता है कि बहुत आवश्यक हो तभी अपने घरों से बाहर निकले.