राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई, एक डंपर, 3 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

राजसमंद जिले के रेलमगरा में इन दिनों बजरी माफिया बेखौफ हो चुके हैं। प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद भी अवैध बजरी खनन जारी है। प्रशासन ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डंपर और तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया है। वहीं कुछ वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए

illegal gravel mining in Rajsamand, illegal mining in Rajsamand
अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Mar 22, 2021, 10:41 AM IST

राजसमंद. जिले के रेलमगरा उपखंड क्षेत्र में अवैध बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा अलग-अलग जगह पर कार्रवाई करते हुए एक डंपर और तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया. बनास नदी से अवैध तरीके से बजरी दोहन कर रहे माफियाओं के विरुद्ध जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार लगातार कार्रवाई की जा रही है.

अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई

वहीं देर रात्रि को उपखंड अधिकारी मनसुख राम डामोर, तहसीलदार ईश्वर लाल खटीक ने ओड़ा गांव में अवैध तरीके से बजरी भरकर ले जा रहे एक डंपर को जब्त करने की कार्रवाई की और डंपर को पुलिस थाना रेलमगरा पर रखवाया गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान बनास नदी में बजरी भर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली और जेसीबी संचालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. इसके साथ ही रेलमगरा पुलिस के द्वारा बजरी खनन कर रहे माफियाओं के विरुद्ध जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया.

पढ़ें-कोटा: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में 5 आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

थानाधिकारी भरत योगी के नेतृत्व में एसआई महिपाल सिंह, कॉन्स्टेबल राजू मय पुलिस टीम के द्वारा रात्रि को एक विशेष अभियान के तहत अलग-अलग जगह पर अवैध तरीके से बजरी दोहन कर ट्रैक्टर ट्रॉली भरे हुए पाए गए. जिनको जब्त कर पुलिस चौकी गिलूंड पर रखवाया गया है. पुलिस और प्रशासन के द्वारा जब्त किए गए वाहनों के बारे में अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन विभाग को इसकी सूचना दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details