देवगढ़ (राजसमंद).जिले की देवगढ़ थाना पुलिस ने कुंदवा गांव में शराब दुकान में हुई चोरी के माल को बरामद कर लिया है. पुलिस ने मामले में 6 नवंबर को 2 आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिनके निशानदेही पर पुलिस ने रविवार को 55 पेटी शराब सहित चोरी में उपयुक्त वाहन को जब्त किया है.
देवगढ़ थाना प्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि क्षेत्र के कुंदवा ग्राम स्थित देसी और अंग्रेजी शराब की दुकान से गत महीने 23 अक्टूबर को हुई थी. मामले में प्रकाश लाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि अंग्रेजी व देसी शराब की दुकान से करीब 3 लाख की लागत की शराब चोरी की गई. जिस पर पुलिस उप अधीक्षक भीम समंदर सिंह और देवगढ़ पुलिस थाना अधिकारी भवानी सिंह मकवाना के दिशा-निर्देशानुसार हेड कांस्टेबल किशोर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.
ये पढ़ें:जयपुरः RTI में नहीं मिली निजी स्कूलों की जानकारी, अभिभावकों ने जताया संशय
उक्त मामले में हेड कांस्टेबल ने साइबर टीम के सहयोग से संदिग्ध लोगों की पहचान कर तेज सिंह और दीप सिंह को 6 नवंबर को गिरफ्तार किया था, जिन्हें देवगढ़ न्यायालय में पेश कर 2 दिन का पीसी रिमांड लिया गया. इस दौरान पुलिस ने चोरों से पूछताछ की. पुलिस ने चुराई हुई शराब की कुल 55 पेटी शराब बरामद की. साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहनों को जब्त किया गया. वहीं इस मामले में अन्य दो वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी है.