राजसमंद. केलवा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों चोरों ने भगवान के मंदिरों को निशाना बनाया था. इस तफ्तीश करते हुए केलवा थाना पुलिस ने क्षेत्र के मंदिरों में हुई आधा दर्जन चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से पुलिस को अब अन्य चोरी की वारदात खुलने की उम्मीद है.
थानाधिकारी लाल सिंह शक्तावत ने बताया कि मेरड़ा स्थित करणी माता मंदिर के पुजारी किशनलाल पुत्र गोरधन सुथार ने 22 जनवरी को माताजी के मंदिर में चोरी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कुंवारिया थाना क्षेत्र के वणाई निवासी बाबूलाल पुत्र छगनलाल भील, शम्भूलाल पुत्र होला भील, थाना केलवा खटामला निवासी प्रकाश पुत्र वेजराम कुमावत को गिरफ्तार किया. इन तीनों ने पूछताछ में चोरी करना कबूल किया.