राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: बाइक चोरी करने के मामले में बाल अपचारी को किया निरुद्ध

राजसमंद की रेलमगरा पुलिस ने चोरी के मामले में संदेह के आधार पर एक बाल अपचारी से पूछताछ की. उसने तीन बाइक चुराना स्वीकार किया किया है. इसके साथ ही पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के तीनों वाहन बरामद किए हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस अपचारी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, राजसमंद समाचार, Rajsamand news
बाइक चोरी करने के मामले में बाल अपचारी को पुलिस ने लिया हिरासत में

By

Published : Mar 8, 2021, 2:40 PM IST

राजसमंद. जिले के रेलमगरा कस्बे के मुख्य बस स्टैंड के समीप स्थित एसबीआई बैंक शाखा के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को पिछले महीने किसी अज्ञात बदमाश ने चुरा लिया था. जिसके बाद इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने एक बाल अपचारी को पकड़ लिया है.

पुलिस निरीक्षक भरत योगी ने बताया कि एसबीआई बैंक शाखा के कर्मचारी करौली के पहाड़ पुरा निवासी भरत सिंह ने 21 जनवरी को मामला दर्ज करवाया कि वह बैंक शाखा के बाहर बाइक खड़ी करके अंदर कार्य करने चला गया, जब शाम को वह ड्यूटी खत्म होने पर बाहर आया, तो उसकी बाइक नहीं मिली.

यह भी पढ़ें:पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह का निधन, राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित राजनेताओं ने जताया दुख

इसके बाद चोरी का मामला दर्ज होने पर पुलिस ने जांच करते हुए एक टीम का गठन किया, इस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर एक बाल अपचारी को पकड़ने में कामयाबी हासिल किया है. इसके साथ ही पुलिस की पूछताछ में बाल अपचारी ने बैंक शाखा के बाहर से बाइक चुराना स्वीकार किया है, साथ ही नाथद्वारा और उदयपुर के क्षेत्र में भी पिछले महीने अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है. जिसके बाद इस पर पुलिस ने अब चोरी की निशानदेही पर चोरी के 3 वाहन बरामद किए हैं.

यह पुलिसकर्मी शामिल थे टीम में

पुलिस की जांच टीम में थानाधिकारी भारत योगी, गोपीराम, शंभूलाल, भंवर सिंह, अनूप कुमार, मुकेश चौधरी, ओमप्रकाश, शामिल थे.

यह भी पढ़ें:खेड़ली थाने में रेप मामला : लक्ष्मनगढ़ DSP अशोक कुमार एपीओ, आरोपी SI भरत सिंह बर्खास्त

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

अब पुलिस बाल अपचारी से पूछताछ के आधार पर उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है, जिनके साथ मिलकर अपचारी ने पिछले महीने नाथद्वारा और उदयपुर क्षेत्र में वारदातों को अंजाम दिया था.

जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

राजसमंद.जिले में राजपूत समाज की तृतीय जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और रानीवाड़ा से विधायक नारायण सिंह देवल ने महाराणा प्रताप के छाया चित्र पर माल्यार्पण करके किया. इस प्रतियोगिता में राजसमंद जिले के राजपूत समाज की 26 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

बता दें कि राजपूत समाज की तृतीय राजसमन्द जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ. इस दौरान इसका उद्घाटन महाराणा प्रताप के छाया चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया. इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और रानीवाड़ा से विधायक नारायण सिंह देवल रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजपूत समाज के खिलाड़ियों में बहुत प्रतिभा छुपी हुई है, बस उनको निखारने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें:महिला दिवस पर बाड़मेर-जैसलमेर के दूल्हों की पाकिस्तानी दुल्हनों का आज होगा वाघा बॉर्डर से 'गृह प्रवेश'

कहा कि यह खेल समाज के उन खिलाड़ियों की प्रतिभा को निकालने का कार्य करते है और प्रत्येक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रथम लेवल यही से शुरुआत करता है और यह प्रतियोगिता ही समाज को एकजुट करने का कार्य करते है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज के समय मे ऐसी प्रतियोगिताओं की प्रत्येक समाज मे आवश्यकता है. जिससे देश की बहुमुखी प्रतिभा देश की तरफ से खेल सके. वहीं भाजपा की तरफ से राजसमन्द विधानसभा उप चुनाव प्रबंधक वीरेन्द्र सिंह चौहान ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज की प्रतियोगिता के ऐसे मुकाबलों में समाज की एक जुटता रहती है इसलिए कोई सी भी खेल प्रतियोगिता हो समाज को एक जुट होने की प्रेरणा देती है.

जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज


वहीं एकलिंग नाथ क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में श्री जी डोर क्लब ने मादड़ी को हराया, इसके साथ ही दूसरे हुए मुकाबलों में पुलिस लाइन ने बनेडिया को, गुंजोल ने श्री एकलिंग नाथ बी को ,पीपरड़ा ने कांटे की टक्कर में बड़े ही रोचक मुकाबले में एस एसोसिएट्स को,गोगाथला ने डाबियो का गुडा को,मांडक ने उल पूरा को टेंसन क्लब ने पुलिस लाइन को हराया.

यह भी पढ़ें:बर्थ-डे केक काटने के बाद वसुंधरा राजे बोलीं- जल्द ही सरकार बनने वाली है हमारी

इस दौरान सोलंकी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम नॉकआउट मुकाबले के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला होगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 26 टीमों ने भाग लिया.

उन्होने बताया कि जो भी खिलाड़ी ने इस प्रतियोगिता में भाग लिए उसको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 11 हजार द्वितीय को 5100 और तृतीय को 2100 रुपए और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. इस प्रतियोगिता में निर्णायक भूमिका में प्रेम सिंह पडियार, महेंद्र सिंह राठौड़,विद्याधर सालवी,नरेंद्र कुमार,भरत पालीवाल,शम्भू सिंह ,बलवंत चौधरी,श्याम सिंह ,यशवंत सहित सभी निर्णायकों के निर्देशन में यह सभी मुकाबले हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details